Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ शेयर बाजार में अपनी एंट्री के लिए तैयार है। एंथम बायोसाइंसेज ने बुधवार को अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड फाइनल कर दिया। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 540-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। यह अप्लाई करने के लिए 16 जुलाई को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित इश्यू पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसके तहत प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 3,395 करोड़ रुपये तक को शेयर बेचेंगे। कंपनी को इस निर्गम से कोई राशि नहीं मिलेगी और पूरी आय बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 35 फीसदी रिजर्व है। एलिजिबल कर्मचारियों के लिए कुल ₹8.25 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं।
निवेशक एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ के लिए 26 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट को अगले दिन 17 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। शेयरों की वापसी और क्रेडिट की शुरुआत 18 जुलाई से होने की उम्मीद है। एंथम बायोसाइंसेज के शेयरों की संभावित लिस्टिंग तिथि 21 जुलाई है। ये शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।
एंथम बायोसाइंसेज, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी आधारित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, ग्रोथ और विनिर्माण संगठन (सीआरडीएमओ) क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।