facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

सेनोरस फार्मा को 93, कैरारो को 1.1 और वेंटिव को 10 गुना बोलियां

कुल 9 आईपीओ बाजार में आए जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 6,840 करोड़ रुपये जुटाना था। इससे यह सप्ताह इस वर्ष आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त बन गया।

Last Updated- December 24, 2024 | 10:27 PM IST
Park Medi World IPO

मंगलवार को बंद हुए तीनों आईपीओ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सेनोरस फार्मास्युटिकल्स के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ की सबसे ज्यादा मांग रही। इसमें प्रस्तावित शेयरों की तुलना में 93 गुना अधिक मांग देखी गई और 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इस बीच, कैरारो इंडिया का 1,250 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल कर सका। इश्यू के खुदरा और अमीर निवेशक हिस्से को पूरे आवेदन नहीं मिले। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के 1,600 करोड़ रुपये के इश्यू को करीब 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस बीच, यूनिमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को भी दूसरे दिन करीब 9 गुना सब्सक्राइब किया गया।

सेनोरेस के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का नया निर्गम शामिल है। कंपनी एक वैश्विक, शोध-केंद्रित दवा कंपनी है जिसे कई तरह के फार्मास्युटिकल उत्पादों के विकास एवं निर्माण में दक्षता हासिल है। सबसे छोटे गियर से लेकर संपूर्ण ट्रैक्टर निर्माण तक से जुड़ी कैरारो का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) था। आईपीओ के कीमत के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। 30 सितंबर को समाप्त 6 महीने की अवधि में कैरारो ने परिचालन से 915 करोड़ रुपये का राजस्व और 497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

हाई-ऐंड लक्जरी होटल और रिजॉर्ट के विकास और प्रबंधन से जुड़ी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ पूरी तरह नया निर्गम था। पुणे, बेंगलुरु, वाराणसी और मालदीव में इसके होटल हैं। आईपीओ के कीमत दायरे के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन लगभग 15,000 करोड़ रुपये होगा।

इस सप्ताह आईपीओ गतिविधियों में तेजी देखी गई। कुल 9 आईपीओ बाजार में आए जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 6,840 करोड़ रुपये जुटाना था। इससे यह सप्ताह इस वर्ष आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त बन गया। सोमवार को बंद हुए पांच आईपीओ में कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं जबकि पेशकश राशि 2,909 करोड़ रुपये थी। इन पेशकशों को 11 से 195 गुना तक अभिदान मिला।

पहले ही दिन दोगुना हुआ एसएमई आईपीओ

नैकडैक इन्फ्रास्ट्रक्चर का मूल्य मंगलवार को अपने पहले कारोबारी दिन के दौरान लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के 10 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,210 गुना बोलियां मिली थीं जो इस कैलेंडर वर्ष में किसी एसएमई आईपीओ को मिले सबसे ज्यादा आवेदन मिले। नैकडैक का शेयर 35 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 69.8 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 73.5 करोड़ रुपये है। कंपनी के आईपीओ को 14,385 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बोलियां और 75 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 13 फीसदी उछला

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (टीआईसी) का शेयर उन खबरों के बाद 13.4 फीसदी चढ़ गया जिनमें कहा गया कि टाटा कैपिटल 2 अरब डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च तक टाटा कैपिटल में टीआईसी के 8.07 करोड़ शेयर थे। टीआईसी का शेयर 6,799 रुपये पर बंद हुआ जो उसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 267 रुपये या 4.1 फीसदी तक की तेजी है। टाटा कैपिटल को ‘अपर लेयर’ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के तौर पर वर्गीकृत किया गया। इसके लिए इन कंपनियों को सितंबर 2025 तक सार्वजनिक बाजार में सूचीबद्ध होना आवश्यक है। खबरों से संकेत मिलता है कि टाटा कैपिटल ने अपने प्रस्ताव दस्तावेज तैयार करने के लिए निवेश बैंकरों को नियुक्त कर लिया है।

First Published - December 24, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट