facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

सेनोरस फार्मा को 93, कैरारो को 1.1 और वेंटिव को 10 गुना बोलियां

कुल 9 आईपीओ बाजार में आए जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 6,840 करोड़ रुपये जुटाना था। इससे यह सप्ताह इस वर्ष आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त बन गया।

Last Updated- December 24, 2024 | 10:27 PM IST
Urban Company IPO

मंगलवार को बंद हुए तीनों आईपीओ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सेनोरस फार्मास्युटिकल्स के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ की सबसे ज्यादा मांग रही। इसमें प्रस्तावित शेयरों की तुलना में 93 गुना अधिक मांग देखी गई और 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इस बीच, कैरारो इंडिया का 1,250 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल कर सका। इश्यू के खुदरा और अमीर निवेशक हिस्से को पूरे आवेदन नहीं मिले। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के 1,600 करोड़ रुपये के इश्यू को करीब 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस बीच, यूनिमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को भी दूसरे दिन करीब 9 गुना सब्सक्राइब किया गया।

सेनोरेस के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का नया निर्गम शामिल है। कंपनी एक वैश्विक, शोध-केंद्रित दवा कंपनी है जिसे कई तरह के फार्मास्युटिकल उत्पादों के विकास एवं निर्माण में दक्षता हासिल है। सबसे छोटे गियर से लेकर संपूर्ण ट्रैक्टर निर्माण तक से जुड़ी कैरारो का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) था। आईपीओ के कीमत के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। 30 सितंबर को समाप्त 6 महीने की अवधि में कैरारो ने परिचालन से 915 करोड़ रुपये का राजस्व और 497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

हाई-ऐंड लक्जरी होटल और रिजॉर्ट के विकास और प्रबंधन से जुड़ी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ पूरी तरह नया निर्गम था। पुणे, बेंगलुरु, वाराणसी और मालदीव में इसके होटल हैं। आईपीओ के कीमत दायरे के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन लगभग 15,000 करोड़ रुपये होगा।

इस सप्ताह आईपीओ गतिविधियों में तेजी देखी गई। कुल 9 आईपीओ बाजार में आए जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 6,840 करोड़ रुपये जुटाना था। इससे यह सप्ताह इस वर्ष आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त बन गया। सोमवार को बंद हुए पांच आईपीओ में कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं जबकि पेशकश राशि 2,909 करोड़ रुपये थी। इन पेशकशों को 11 से 195 गुना तक अभिदान मिला।

पहले ही दिन दोगुना हुआ एसएमई आईपीओ

नैकडैक इन्फ्रास्ट्रक्चर का मूल्य मंगलवार को अपने पहले कारोबारी दिन के दौरान लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के 10 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,210 गुना बोलियां मिली थीं जो इस कैलेंडर वर्ष में किसी एसएमई आईपीओ को मिले सबसे ज्यादा आवेदन मिले। नैकडैक का शेयर 35 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 69.8 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 73.5 करोड़ रुपये है। कंपनी के आईपीओ को 14,385 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बोलियां और 75 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 13 फीसदी उछला

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (टीआईसी) का शेयर उन खबरों के बाद 13.4 फीसदी चढ़ गया जिनमें कहा गया कि टाटा कैपिटल 2 अरब डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च तक टाटा कैपिटल में टीआईसी के 8.07 करोड़ शेयर थे। टीआईसी का शेयर 6,799 रुपये पर बंद हुआ जो उसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 267 रुपये या 4.1 फीसदी तक की तेजी है। टाटा कैपिटल को ‘अपर लेयर’ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के तौर पर वर्गीकृत किया गया। इसके लिए इन कंपनियों को सितंबर 2025 तक सार्वजनिक बाजार में सूचीबद्ध होना आवश्यक है। खबरों से संकेत मिलता है कि टाटा कैपिटल ने अपने प्रस्ताव दस्तावेज तैयार करने के लिए निवेश बैंकरों को नियुक्त कर लिया है।

First Published - December 24, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट