बाजार

IPO Performance: शेयर बाजार में तीन नई कंपनियों की मिली-जुली शुरुआत

आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क के शेयर पहले दिन 20% से ज्यादा चढ़े, वेस्टर्न कैरियर्स 7% गिरा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 24, 2024 | 11:00 PM IST

मंगलवार को सूचीबद्ध तीन कंपनियों का प्रदर्शन पहले दिन मिलाजुला रहा और वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 7.3 फीसदी नीचे आ गया। इसके उलट नॉर्दर्न आर्क और आर्केड डेवलपर्स का शेयर 20-20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। तीनों आईपीओ पर निवेशकों की प्रतिक्रिया शानदार रही थी और उन्हें कुल मिलाकर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली हासिल हुई थी।

रियल एस्टेट डेवलपर आर्केड का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 30 फीसदी की बढ़त के साथ 166 रुपये पर बंद हुआ जबकि एनबीएफसी फर्म नॉर्दर्न आर्क कैपिटल 23 फीसदी की बढ़त के साथ 324 रुपये पर बंद हुआ। लॉजिस्टिक्स फर्म वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 7.3 फीसदी घटकर 159.5 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : September 24, 2024 | 11:00 PM IST