IPO Calendar: इन्वेस्टर्स कई रोचक इवेंट्स से जुड़े एक नए हफ्ते का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पांच मेनलाइन IPO और तीन SME IPO दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। इसके अलावा यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की पब्लिक ऑफरिंग अगले सफ्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाली है, जिससे बाजार में हलचल काफी तेज हो गई है।
मेनलाइन सेंगमेंट में कॉनकॉर्ड एनवायरो, सनातन टेक्सटाइल्स, ममता टेक्सटाइल्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और ट्रांसरेल लाइटिंग के IPO की शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को NSE और BSE पर लिस्टिंग होने वाली है। ये IPO सोमवार 23 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे।
इस बीच कौरारो इंडिया, सोनोरेस फार्मास्यूटिकल्स और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के लिए शेयर आवंटन की प्रक्रिया को 26 दिसंबर 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसका IPO आज 20 दिसंबर 2024 को खुला। इन कंपनियों को 30 दिसंबर 2024 को एक्सचेंज पर डेब्यू करने की उम्मीद है।
अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए मेनलाइन में लगी IPO के बारे में जानकारी यहां दी गई है।
Also Read: EPF से होने वाली आय पर आपको कितना टैक्स देना होगा? जानें डिटेल में
यूनिमेक एयरोस्पेस IP (Unimech Aerospace IP)
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की पब्लिक ऑफरिंग 23 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और 26 दिसंबर 2024 को बंद होगी। कंपनी का टारगेट 63,69,424 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 5 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 31,84,712 शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बेंड 745-785 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और इन्वेस्टर न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,915 रुपये के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को हो सकती है।
अगले हफ्ते के IPO
अगले सप्ताह SME IPO SME सेगमेंट में भी कई महत्वपूर्ण एक्टिविटी देखने को मिलेगी। NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी। इसके अलावा NSE SME पर आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज और न्यूमलयालम स्टील क्रमश: गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 और शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 को लिस्ट होगी।
साथ ही दो नए SME IPO, अन्या पॉलीटेक और सोलर91 क्लीनटेक, क्रमशः 24 दिसंबर, 2024 और 26 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपेन होंगे।