Upcoming IPO: देश के एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO लिस्टिंग के लिए तैयार है। आने वाले हफ्ते में इसका IPO खुलने जा रहा है। इस बैंक का नाम Utkarsh Small Finance Bank. बैंक का IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड की बात करें तो बैंक ने इस IPO के लिए 23-25 रुपए प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड का न्यूनतम भाव बैंक के इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू के मुकाबले 2.3-2.5 गुना ज्यादा है।
आम निवेशकों के लिए ये IPO 12 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई तक इसे सब्सक्राइब करने का मौका होगा। जबकि, बैंक 11 जुलाई को एंकर निवेशकों से बोली के जरिए फंड जुटाया जाएगा।
इस IPO के लिए जरिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। खास बात है कि ये पूरा IPO फ्रेश इश्यू होगा। बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 1% हिस्सा रिजर्व रखने की बात कही है। यानी कि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए कुल 5 करोड़ रुपए के 20 लाख शेयर रिजर्व कर दिए हैं।
Also read: NSDL: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी लाएगी इश्यू, IPO लाने के लिए सेबी के पास दी अर्जी
निवेशकों के पास इस IPO में सबसे कम 600 शेयरों की बोली लगाने का मौका होगा। इसके बाद वो 600 शेयरों के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। यानी कि रिटेल निवेशक इस IPO में न्यूनतम 15,600 रुपए का निवेश कर सकते हैं। निवेशकों के पास 13 लॉट खरीदने का मौका होगा यानी कि 1.95 लाख रुपए के लॉट। बता दें ये भाव IPO के अपर प्राइस बैंड के आधार पर तय है। गौरतलब है कि निवेशक किसी भी IPO में 2 लाख रुपए से ज्यादा की बोली नहीं लगा सकते हैं।
Also read: जानिए क्या है Grey Market और कैसे होती है इसमें ट्रेडिंग?
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्य कार्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। बैंक की ग्रोथ पर नजर डालें तो साल 2019 और 2023 के बीच बैंक के लोन पोर्टफोलियो में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इस कारोबारी साल की अवधि में लोन ग्रोथ के मामले में ये बैंक सभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा।
बैंक का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 6,000 करोड़ रुपए का है। अक्टूबर 2015 में ये बैंक खुला था। इसके बाद प्रोमोटर Utkash CoreInvest ने बैंक को अप्रैल 2016 में अपनी सब्सिडियरी के तौर पर स्थापित किया।
Also read: Stock Market Basics: शेयर मार्केट के कामकाज से लेकर इतिहास तक, जानें जरूरी बातें
बैंक के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 830 बैंकिंग आउटलेट हैं, जिनमें 15 हजार से अधिक, 424 कर्मचारी काम करते हैं। बैंक के ग्राहकों की बात करें को इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के 40 लाख के करीब ग्राहक हैं। लिस्टिंग के बाद ये बैंक देश का पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक होगा, जिसकी मौजूदगी शेयर बाजार में होगी। इसके पहले Ujjivan Small Finance Bank, AU Small Finance Bank, Equitas Small Finance Bank और Suryoday Small Finance Bank की लिस्टिंग हो चुकी है।