बाजार

निवेशकों ने नवंबर में गोल्ड ईटीएफ से 195 करोड़ रुपये निकाले

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 13, 2022 | 6:59 PM IST

शेयर बाजारों में तेजी का लाभ उठाने के लिए निवेशकों ने स्वर्ण आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) से पिछले महीने 195 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। इससे पहले, अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में खासा निवेश हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में इस श्रेणी में 147 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था और सितंबर में यह आंकड़ा 330 करोड़ रुपये था। हालांकि, अगस्त में स्वर्ण ईटीएफ से 38 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा, ‘‘स्वर्ण ईटीएफ से निकासी का कारण निवेशकों की बाजार में तेजी का लाभ उठाना की मंशा और शादी-ब्याह के सीजन में परिवारों से सोने की मांग आना है।’’
आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष स्वर्ण ईटीएफ श्रेणी में अबतक शुद्ध रूप से 1,121 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। हालांकि, निकासी के बावजूद स्वर्ण ईटीएफ में प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां नवंबर के अंत में बढ़कर 20,833 करोड़ रुपये हो गईं जो अक्टूबर के अंत में 19,882 करोड़ रुपये थीं। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में इस श्रेणी में फोलियो की संख्या 11,800 से अधिक बढ़कर 46.8 लाख हो गई।

First Published : December 13, 2022 | 6:43 PM IST