बाजार

Stock Market : बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों की लगी 8.30 लाख करोड़ रुपये की चपत

Published by
भाषा
Last Updated- February 24, 2023 | 8:27 PM IST

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और इन छह दिनों में निवेशकों को 8.30 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है।

इस दौरान 16 फरवरी से बीएसई सेंसेक्स 1,855.58 अंक यानी तीन प्रतिशत टूट चुका है। इससे छह कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 8,30,322.61 करोड़ रुपये की कमी आई। इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब 2,60,00,662.99 करोड़ रह गया है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में विश्वास की भारी कमी दिख रही है, जिस कारण वैश्विक बाजारों के लाभ में होने के बावजूद यहां लगातार छठे दिन नुकसान दर्ज हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा घरेलू बाजार में जारी बिकवाली शुरुआती लाभ को बनाए रखने में बाधा उत्पन्न कर रही है।” सेंसेक्स शुक्रवार को 141.87 या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,463.93 अंक पर बंद हुआ।

First Published : February 24, 2023 | 8:27 PM IST