Categories: बाजार

2022 में हर तीसरे आईपीओ में निवेशकों को घाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:35 PM IST

इस साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ने खासी तादाद में खुदरा निवेशकों को शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया। हालांकि आईपीओ में आवेदन करने वालों ने इस साल हर तीसरे आईपीओ में नुकसान उठाया। यह ऐसी प्रवृत्ति है, जो शेयर बिक्री को लेकर अवधारणा पर चोट पहुंचा सकता है, जो साल की बाकी अवधि में बाजार में पेश होंगे।
इस साल शेयर बाजार में सूचीबद्ध 14 कंपनियों मेंं से पांच अपनी-अपनी इश्यू प्राइस के मुकाबले नीचे बंद हुए। यह प्रवृत्ति पिछले साल की समान अवधि से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। साल 2021 के पहले पांच महीने में सूचीबद्ध 16 कंपनियोंं से पांच के शेयर सूचीबद्धता के दिन नकारात्मक रहे थे। हालांकि नई सूचीबद्ध 14 फर्मों के शेयरों का औसत सूचीबद्धता लाभ इस साल पिछले साल सूचीबद्ध 16 शेयरों में मिले 25 फीसदी लाभ के मुकाबले 8 फीसदी नीचे रहा है।
निवेश बैंकरों ने कहा कि इस साल द्वितीयक बाजारों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली का आईपीओ सबस्क्रिप्शन व सूचीबद्धता के दिन के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। बेंचमार्क निफ्टी में इस साल काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है और इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की घटबढ़ देखने को मिली है। अभी यह इंडेक्स इस साल अब तक के आधार पर 5.5 फीसदी नीचे है।
एक निवेश बैंकर ने कहा, आईपीओ बाजार के अच्छे प्रदर्शन के लिए आपको स्थिर द्वितीयक बाजार चाहिए होता है। यह जरूरी नहीं है कि बाजार में तेजी हो लेकिन बहुत ज्यादा उतारचढ़ाव आईपीओ की प्राइसिंग व मूल्यांकन पर असर डालता है। मोटे तौर पर आईपीओ की कीमत सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों से जुड़ी होती है। लेकिन सूचीबद्ध कंपनियों के मूल्यांकन में अगर बहुत ज्यादा घटबढ़ होती है तो शेयर बाजार मेंं सूचीबद्ध होने वाली नई कंपनियोंं के लिए यह चुनौती बन जाता है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि बाजार में एफपीआई की भागीदारी में कमी इस साल सूचीबद्धता में कमजोरी यानी सुस्ती की मुख्य वजह है। इस साल अब तक के आधार पर एफपीआई ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
एक अन्य निवेश बैंकर ने कहा, एफपीआई की तरफ से आईपीओ आवेदन में काफी कमी आई है, जो देसी संस्थानों मसलन म्युचुअल फंडों को इस कमी की भरपाई के लिए बाध्य कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप शेयर बाजार में सूचीबद्धता के बाद होने वाली खरीदारी नहीं देखने को मिल रही है। अच्छे आईपीओ बाजार के लिए आपको हर श्रेणी के निवेशकों की भागीदारी की दरकार होती है।

First Published : May 31, 2022 | 12:31 AM IST