Stock market today: नए फाइनैंशियल ईयर (FY25) के पहले ही दिन देसी शेयर बाजार में रौनक देखी गई। सत्र के दौरान दोनों बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 363 अंक के लाभ में रहा। घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से उत्साहित होकर निवेशकों ने विभिन्न सेक्टर के शेयरों में खरीदारी की।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।
नए फाइनैंशियल ईयर के पहले ही दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) पिछले सत्र के 387 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 393.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे एक दिन में निवेशकों की संपत्ति में लगभग 6.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
Also read: Closing Bell: नये वित्त वर्ष पर शेयर बाजार ने मचाया धमाल! Nifty 135 अंक चढ़ा तो Sensex 74 हजार के पार
मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64 फीसदी बढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.98 फीसदी उछला।
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, नेस्ले, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 188.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.91 डॉलर प्रति बैरल पर रही। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंद था। बीएसई सेंसेक्स वित्त वर्ष 2023-24 में 14,659.93 अंक यानी 24.85 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत चढ़ा।
(भाषा के इनपुट के साथ)