facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Stock Market: FY25 के पहले ही दिन निवेशक हुए मालामाल, संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

Stock market today: BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) पिछले सत्र के 387 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 393.2 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 01, 2024 | 7:20 PM IST
Stocks to watch today

Stock market today: नए फाइनैंशियल ईयर (FY25) के पहले ही दिन देसी शेयर बाजार में रौनक देखी गई। सत्र के दौरान दोनों बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 363 अंक के लाभ में रहा। घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से उत्साहित होकर निवेशकों ने विभिन्न सेक्टर के शेयरों में खरीदारी की।

Sensex 363 अंक चढ़ा, Nifty 22,400 के पार

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।

निवेशक की संपत्ति 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी

नए फाइनैंशियल ईयर के पहले ही दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) पिछले सत्र के 387 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 393.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे एक दिन में निवेशकों की संपत्ति में लगभग 6.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

Also read: Closing Bell: नये वित्त वर्ष पर शेयर बाजार ने मचाया धमाल! Nifty 135 अंक चढ़ा तो Sensex 74 हजार के पार

मिड, स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया

मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64 फीसदी बढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.98 फीसदी उछला।

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, नेस्ले, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

FY24 में सेंसेक्स 24.85 प्रतिशत मजबूत हुआ

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 188.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.91 डॉलर प्रति बैरल पर रही। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंद था। बीएसई सेंसेक्स वित्त वर्ष 2023-24 में 14,659.93 अंक यानी 24.85 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत चढ़ा।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 1, 2024 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट