बाजार

सितंबर में शेयर बाजार में फंडों का निवेश 6 माह के उच्चतम स्तर पर

भले ही अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के अंत में बाजार अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- October 12, 2023 | 9:55 PM IST

घरेलू म्यूचुअल फंडों द्वारा शेयर बाजार में निवेश छह माह के उच्चतम स्तर 20,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उच्च निवेश यह दर्शाता है कि खुदरा निवेशकों द्वारा इक्विटी योजनाओं में ताजा प्रवाह तेज बना हुआ है। भले ही अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के अंत में बाजार अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया।

म्यूचुअल फंड उद्योग ने अभी तक सितंबर के लिए निवेश के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। 2023-24 के पहले चार महीनों में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश कम रहा।

अगस्त में इसमें तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने इक्विटी योजनाओं में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। आंकड़ों से पता चला हैं कि मार्च के निचले स्तर में आई जबरदस्त तेजी से मूल्यांकन महंगा हो गया इसके बावजूद में सितंबर में फंडों में निवेश मजबूत रहा।

First Published : October 12, 2023 | 9:55 PM IST