बाजार

INR Vs USD : रुपया 18 पैसे चढ़कर 81.56 प्रति डॉलर पर

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 5:02 PM IST

बॉन्ड बिकवाली के चलते Foreign funds का इनफ्लो बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 81.56 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और रुपये की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.73 पर खुला और दिन के कारोबार में इसने 81.52 के ऊपरी तथा 81.82 के निचले स्तर को छुआ।

भारतीय मुद्रा अंत में अपने पिछले बंद भाव से 18 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.56 पर बंद हुई। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.74 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में बॉन्ड की बिक्री से विदेशी प्रवाह बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतो में नरमी से बुधवार को भारतीय रुपये में तेजी का रुख रहा।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि एफआईआई की निकासी और अमेरिकी डॉलर में सुधार के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई। चौधरी ने आगे कहा कि अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले कारोबारियों के अपने सौदे काटने के कारण डॉलर में वृद्धि हुई है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 103.30 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,105.50 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 18.45 अंक या 0.1 प्रतिशत गिरकर 17,895.70 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,109.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : January 11, 2023 | 5:02 PM IST