facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

इन्फोसिस के नतीजों ने संभाला बाजार

Last Updated- December 09, 2022 | 9:27 PM IST

भारी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक मामूली कमजोरी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स कारोबार के दौरान नौ हजार से नीचे जाकर लौटा।


निजी बैंक, टेलिकॉम, कुछ ऑटो और पावर स्टॉक दबाव में थे जबकि आईटी, कैपिटल गुड्स और मेटल जैसे सेक्टरों को बाजार का समर्थन मिल रहा था। यह लगातार चौथा सत्र रहा जब बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ है। यूरोपीय बाजारों की कमजोरी भी कुछ दबाव बना रही थी।

रिलायंस के शेयरों पर भारी दबाव दिखा। अनिल अंबानी की कंपनियां रिलायंस इंफ्रा., रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्युनिकेशंस,आरएनआरएल और रिलायंस पावर जैसी कंपनियों में काफी गिरावट रही वही मुकेश अंबानी की कंपनियां रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा. भी कमजोर होकर बंद हुईं।

सुबह सेंसेकक्स 68 अंकों की गिरावट लेकर 9042 अंकों पर खुला था लेकिन इंफोसिस के नतीजे आने के बाद बढ़ी खरीदारी से जल्दी ही यह पॉजिटिव जोन में आ गया और एक समय करीब 219 अंकों की तेजी लेकर 9261 अंकों पर जा पहुंचा।

लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और इंडेक्स के चुनींदा शेयरों में आई कमजोरी से दोपहर के कारोबार में गिरावट रही, यह कमजोरी बढ़ी और एक समय सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 268 अंक गिरकर 8993 अंकों पर पहुंच गया था लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 39 अंकों की कमजोरी के साथ 9071 अंकों पर रहा।

जबकि निफ्टी 28 अंक गिरकर 2745 अंकों पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स कुल 12 फीसदी यानी 1265 अंक टूट चुका है। मिडकैप और स्मालकैप में भी डेढ़ डेढ़ फीसदी की कमजोरी रही और यह क्रमश: 3006 और 3442 अंकों पर बंद हुए।

सेक्टरों की बात करें तो बीएसई के तेल इंडेक्स में 1.8 फीसदी, बैंकेक्स, मेटल और पावर इंडेक्स में एक-एक फीसदी की गिरावट रही जबकि आईटी इंडेक्स 4.7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। कुल 2498 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1561 गिरे, 850 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो इंफोसिस 6.5 फीसदी चढ़कर 1230 रुपए पर रहा। कंपनी ने मंगलवार को तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इसके मुनाफे में 33 फीसदी की वृध्दि दर्ज की गई है। विप्रो में भी जबरदस्त रिकवरी देखी गई।

शुरू में इसमें 12 फीसदी की गिरावट रही लेकिन बाद में यह सुधरा और छह फीसदी की तेजी लेकर 241 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रैनबैक्सी साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर 216 रुपए पर बंद हुआ जबकि टाटा पावर साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 752 रुपए पर रहा।

इसके अलावा एसीसी ढाई फीसदी मजबूत होकर 508 पर, टीसीएस और आईटीसी 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 523 और 168 रुपए पर रहे। स्टेट बैंक 1.8 फीसदी और मारुति और टाटा स्टील 1.3-1.3 फीसदी चढक़र बंद हुए।

बीएचईएल, स्टरलाइट और सन फार्मा भी एक एक फीसदी चढ़े। गिरने वालों में रिलायंस कम्यु. साढ़े फीसदी, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स 4-4 फीसदी, ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.5-3.5 फीसदी, हिंडाल्को और एचयूएल 3-3 फीसदी, भारती और आईसीआईसीआई भी 3-3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

ग्रासिम ढाई फीसदी, एम ऐंड एम और रिलायंस 1.7-1.7 फीसदी कमजोर पड़े। एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक भी डेढ़ डेढ़ फीसदी गिरे।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 244.60 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि वॉल्यूम में सत्यम में सबसे ज्यादा 3.3 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - January 13, 2009 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट