बाजार

बढ़े तो बेचो का बाजार, निफ्टी में इजाफा सीमित रहने के आसार

अगर तकनीकी चार्टों पर भरोसा किया जाए तो बाजारों के लिए परेशानी अभी बाकी है क्योंकि बाजारों में रुक-रुककर होने वाली तेजी के दौरान बिकवाली की भी संभावना है।

Published by
पुनीत वाधवा   
रेक्स कैनो   
Last Updated- November 22, 2024 | 10:16 PM IST

लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से इन तीनों सेगमेंट के मुख्य बेंचमार्क सूचकांकों में अपने-अपने सर्वोच्च स्तर से 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। अगर तकनीकी चार्टों पर भरोसा किया जाए तो बाजारों के लिए परेशानी अभी बाकी है क्योंकि बाजारों में रुक-रुककर होने वाली तेजी के दौरान बिकवाली की भी संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रमुख (इक्विटी डेरिवेटिव और तकनीकी, वेल्थ मैनेजमेंट) चंदन तापड़िया के मुताबिक निफ्टी-50 इंडेक्स ने इस हफ्ते अपना अहम समर्थन स्तर 23,333 को तोड़ दिया है जो और गिरावट की संभावना का संकेत देता है और यह 23,000 की ओर जा सकता है। तापड़िया ने कहा कि उच्च स्तर पर लगातार बिकवाली हो रही है और कम से कम अभी तेजी के दौरान बिकवाली का रुझान मजबूती से बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी-50 इंडेक्स ने बियरिश कैंडल बनाई है और अल्पावधि के सभी मूविंग एवरेज से नीचे बनी हुई है। इससे संकेत मिलता है कि गिरावट का विस्तार हो सकता है। कीमतों की मौजूदा चाल बताती है कि अहम समर्थन स्तरों के आसपास स्थिरता बनने तक इंडेक्स पर दबाव रह सकता है। कुल मिलाकर कीमत ढांचे के मुताबिक जब तक निफ्टी 23,500 के नीचे बना रहता है, इससे ऊपर बढ़त होने पर बिकवाली आ तो यह 23,000 के निचले स्तर का लक्ष्य ले सकता है।

इस बीच इस सप्ताह की शुरुआत में एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 200 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) से नीचे बंद हुआ। तकनीकी चार्टों के अनुसार प्रमुख अहम औसत के नीचे लगातार बंद होना यह संकेत देता है कि कुल रुझान कमजोरी का है। इसके विपरीत गलत ब्रेकआउट के समय सूचकांक या अंतर्निहित परिसंपत्ति एक या दो कारोबारी सत्रों के बाद तेजी से पलटाव करती है। अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

साप्ताहिक चार्ट से पता चलता है कि जब तक एनएसई बेंचमार्क 25,500 के स्तर से नीचे रहता है, (जो कि साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन है) निफ्टी में बढ़त आने पर बिकवाली की उम्मीद है। इस बीच निफ्टी पर तेजी के दौरान 24,300 और 24,700 स्तरों के आसपास मजबूत प्रतिरोध हो सकता है। आने वाले समय में साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन प्रतिरोध के ऊपर केवल एक ब्रेक आया और निरंतर कारोबार हुआ तो बाजार के मौजूदा रुझान उलट जाएंगे।

वर्तमान में निफ्टी अपने 50-डब्ल्यूएमए (वीकली मूविंग एवरेज) के आसपास समर्थन तलाश रहा है जो 23,300 पर है। दीर्घकालिक निफ्टी चार्ट संकेत देता है कि आने वाले महीनों में सूचकांक 21,570 के स्तर की ओर भी जा सकता है।

निफ्टी के लिए फोकस अब पूरी तरह से 23,200 – 23,300 के स्तर पर है। यह क्षेत्र कई संकेतकों से समर्थन की पेशकश करता है। इन संकेतकों में आम चुनाव के नतीजों के दिन के निचले स्तर से प्रमुख फिबोनाकी रीट्रेसमेंट, अक्टूबर 2023 से बढ़ती ट्रेंडलाइन, इस समय चल रहा फालिंग चैनल और कथित दैनिक इचिमोकू क्लाउड शामिल हैं।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचालकर ने कहा कि हम एक समय-परिवर्तन क्षेत्र के भी करीब हैं, जो अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों को कवर करता है, जिसमें दैनिक और साप्ताहिक मोमेंटम अब बहुत अधिक बिकवाली वाले हैं। फिर भी जब तक मूल्य और समय के समर्थन पर कीमतें तेजी का व्यवहार नहीं दिखाती हैं, तब तक मंदड़ियों का पलड़ा भारी रहेगा।

First Published : November 22, 2024 | 10:16 PM IST