शुक्रवार को Hindustan Unilever (HUL) के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर 3.7% बढ़कर ₹2,500 के स्तर तक पहुंचे। सुबह 9:21 बजे, BSE पर शेयर 3.34% की तेजी के साथ ₹2,489.45 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान BSE Sensex 0.34% गिरकर 82,909.79 पर था। कंपनी का मार्केट कैप ₹5.86 लाख करोड़ से ज़्यादा हो गया है। HUL का 52 हफ्तों का हाई ₹3,034.50 और लो ₹2,136 रहा है।
शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने घोषणा की कि Priya Nair को कंपनी की नई मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से अगले पांच सालों के लिए की गई है। Priya Nair Rohit Jawa की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को पद से हट रहे हैं।
ALSO READ | कैंसर दवा की डील के बाद Pharma Stock में बनेगा तगड़ा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹2,430 का टारगेट
Priya Nair इस समय Unilever, London में Beauty & Wellbeing की ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं। वे एक €13 अरब यूरो की ब्रांड पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं, जिसमें हेयर केयर, स्किनकेयर और हेल्थ ब्रांड्स शामिल हैं। और ये ब्रांड 20 से ज्यादा देशों में मौजूद हैं। Priya Nair ने 1995 में Unilever के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2022 में Unilever के ग्लोबल लीडरशिप एग्जीक्यूटिव में शामिल होने वाली पहली भारतीय मूल की महिलाओं में से एक हैं।
उन्होंने ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल कॉमर्स, और इनोवेशन के ज़रिए कई बिज़नेस को बदला है। पहले वे HUL में होम केयर (साउथ एशिया) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में मार्जिन सुधरे, वॉल्यूम बढ़ा और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ग्रोथ हुई। एजुकेशन की बात करें तो Priya Nair ने सिडेनहम कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री ली है और सिंबायोसिस, पुणे से MBA किया है। साथ ही, हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव कोर्स भी किया है।
ALSO READ | TCS Share Price: आय उम्मीद से कम, मुनाफा बेहतर; क्या अब है खरीदारी का मौका?
Rohit Jawa ने अपने पत्र में लिखा: “मैं अब अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन का अगला चैप्टर शुरू करना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वे Unilever में अपने 37 साल के लंबे करियर और एशिया में मिली ज़िम्मेदारियों पर गर्व महसूस करते हैं।