Photo: X
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने प्रिया नायर (Priya Nair) को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यह नियुक्ति एक अगस्त, 2025 से पांच साल के लिए प्रभावी रहेगी।
नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘ब्यूटी एवं वेलनेस’ विभाग की अध्यक्ष हैं। रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (FMCG) सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि वह रोहित जावा (Rohit Jawa) की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 तक है। नायर एचयूएल के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जिक्यूटिव (यूएलई) की सदस्य बनी रहेंगी।
एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाज़ार की गहरी समझ और बेहतरीन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के साथ, प्रिया एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी।”