बाजार

IT Stock में जबरदस्त कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 32% तक उछाल संभव

इस IT स्टॉक में पैसा लगाकर बना सकते हैं बड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2025 | 8:13 PM IST

शेयर बाजार में आईटी सेक्टर की कंपनियां निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। इसी कड़ी में Allied Digital Services (ALDS) को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ब्रोकरेज फर्म Choice ने इसे ‘BUY’ (खरीदें) रेटिंग दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेयर में 32% तक का उछाल देखने को मिल सकता है। फिलहाल यह ₹200 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका टारगेट प्राइस ₹264 तय किया गया है।

मजबूत तिमाही नतीजे, लेकिन उम्मीद से कम मुनाफा

Allied Digital के Q3FY25 के नतीजे बेहतर रहे, लेकिन मुनाफा उम्मीद से थोड़ा कम रहा। कंपनी की कुल आय ₹2.2 अरब रही, जो पिछले साल की तुलना में 28.9% और पिछली तिमाही से 8.6% ज्यादा है। हालांकि, शुद्ध लाभ ₹0.2 अरब रहा, जो सालाना आधार पर 51.2% की बढ़त दिखाता है।

FY26 तक ₹10 अरब कमाई का लक्ष्य

पहले Allied Digital ने FY27 तक ₹10 अरब कमाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब यह FY26 तक ही इसे हासिल करने की योजना बना रही है। इसके पीछे सरकारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग और नए बड़े प्रोजेक्ट्स की अहम भूमिका होगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से मिलेगा बड़ा फायदा

भारत में सरकार ₹400 अरब की लागत से 1,000 स्मार्ट टाउन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। Allied Digital इसमें अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, कंपनी यूके, अफ्रीका और यूएई जैसे विदेशी बाजारों में भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से नए मौके तलाश रही है।

अमेरिका में Trump टैरिफ से आईटी सेक्टर पर असर पड़ सकता है, लेकिन Allied Digital को इससे ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है। कंपनी के पास लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स हैं, जिससे इसकी आमदनी स्थिर बनी रहेगी।

कंपनी की EBITDA मार्जिन अभी 12% है, लेकिन अगले कुछ तिमाहियों में इसे 13%+ तक बढ़ाने की योजना है। यह लागत में कटौती, अमेरिका में मजबूत कारोबार और हाई-प्रॉफिट मार्केट्स में विस्तार के जरिए संभव हो सकता है।

ब्रोकरेज की राय – निवेशकों को खरीदारी की सलाह

Allied Digital की नई टेक्नोलॉजी, मजबूत ग्लोबल पार्टनरशिप और बड़े प्रोजेक्ट्स इसे आगे ले जा रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म Choice का अनुमान है कि FY25-FY27 के दौरान कंपनी की कमाई 17.2% और मुनाफा 30.6% की दर से बढ़ेगा। इसलिए, ब्रोकरेज ने इसे BUY रेटिंग दी है और शेयर का नया टारगेट ₹264 प्रति शेयर तय किया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है।

First Published : March 25, 2025 | 8:10 PM IST