बाजार

HUDCO Dividend 2025: तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने किया फाइनल डिविडेंड का ऐलान, जानें डिटेल्स

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HUDCO ने ₹10,311 करोड़ की ऑपरेशनल इनकम दर्ज की है, जो पिछले साल की तुलना में 32.45% ज्यादा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 07, 2025 | 6:17 PM IST

हाउसिंग एंड अर्बन डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹727.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹700 करोड़ के मुकाबले 3.94% की बढ़त है। HUDCO की चौथी तिमाही की ऑपरेशनल इनकम ₹2,844.99 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 37% ज्यादा है। इससे कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है। कंपनी ने ₹1.05 प्रति शेयर (10.5%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे पहले साल में HUDCO ₹2.05 और ₹1.05 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है।

ALSO READ: Tata Steel Q4 रिजल्ट और डिविडेंड का ऐलान अगले हफ्ते, बोर्ड मीटिंग होगी इस तारीख को

कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में 46.6% बढ़कर ₹1,834.65 करोड़ हो गया है। इसके बावजूद कंपनी का मुनाफा स्थिर बना रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HUDCO ने ₹10,311 करोड़ की ऑपरेशनल इनकम दर्ज की है, जो पिछले साल की तुलना में 32.45% ज्यादा है। नेट प्रॉफिट ₹2,709.14 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,116.69 करोड़ से 27% ज्यादा है। कंपनी की ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) FY25 में घटकर 1.67% रह गई, जो FY24 में 2.71% थी। नेट NPA भी घटकर 0.25% रह गई है। छह पुराने एनपीए खातों का समाधान कर लिया गया, जिससे ₹358.02 करोड़ की रिकवरी हुई। विदेशी निवेशकों (FII/FPI) ने HUDCO में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.46% कर ली है, जो पिछले साल 1.91% थी।

अब तक की सबसे बड़ी फंड जुटाने वाली कंपनी

HUDCO ने FY25 में ₹51,133.41 करोड़ की फंडिंग जुटाई, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है। FY24 में यह ₹21,975.13 करोड़ थी। HUDCO का 98.47% लोन पोर्टफोलियो सरकार और उससे जुड़ी एजेंसियों को दिया गया है, जिससे इसके लोन की सुरक्षा मजबूत मानी जाती है।

First Published : May 7, 2025 | 6:17 PM IST