facebookmetapixel
इंस्टामार्ट पर इस साल छोटे, मझोले शहरों में ऑर्डर कई गुना बढ़े, ₹10 से लेकर 22 लाख तक के ऑर्डरYear Ender 2025: सिल्वर ईटीएफ का धमाल, अब तक दिया 128% से ज्यादा रिटर्न; अब मुनाफा बुक करें या निवेश जारी रखें?Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करेंभारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, पीयूष गोयल ने कहा- भारत कभी नहीं देगा एक्सेसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉक

Paytm और Zomato के Q3 नतीजों के बाद कैसे करें ट्रेडिंग? देखें टेक्निकल चार्ट

Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications ने Q3FY25 में 208.30 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा 219.80 करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 21, 2025 | 4:54 PM IST
Paytm, Zomato

नई जमाने की दो बड़ी कंपनियां Paytm और Zomato ने अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए, लेकिन इसके बाद उनके शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई। Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications ने Q3FY25 में 208.30 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा 219.80 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने शानदार 928.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, लेकिन इस बार आय 35.9% घटकर 1,827.80 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, Zomato ने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 57% कम है। पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 66.5% गिरा। हालांकि, कंपनी की आय 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई।

One 97 Communications के शेयर का हाल:

वर्तमान कीमत: 836 रुपये
अपसाइड की संभावना: 19.6%
सपोर्ट लेवल: 827 रुपये और 807 रुपये
रेजिस्टेंस लेवल: 900 रुपये, 945 रुपये और 960 रुपये

Paytm का शेयर पिछले 7 महीनों में 360 रुपये से बढ़कर 1,063 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। लेकिन अब इसमें मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर का अगला बड़ा सपोर्ट 827 रुपये और 807 रुपये पर है। अगर यह स्तर बना रहता है, तो शेयर फिर से 1,000 रुपये की ओर बढ़ सकता है।

लेकिन ध्यान रहे, अगर ये स्तर टूटते हैं, तो शेयर 715-680 रुपये तक फिसल सकता है।

Zomato: मुनाफा कम, दबाव ज्यादा

Zomato ने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 57% कम है। पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 66.5% गिरा। हालांकि, कंपनी की आय 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल:

वर्तमान कीमत: 212 रुपये
डाउनसाइड रिस्क: 16.5%
सपोर्ट लेवल: 205 रुपये और 207 रुपये
रेजिस्टेंस लेवल: 222 रुपये और 239 रुपये

Zomato के शेयर ने 6 दिसंबर 2024 को 305 रुपये का शिखर छुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें 32% की गिरावट आ चुकी है। अगर शेयर 222 रुपये के नीचे बंद होता है, तो यह अपने 19 महीने के अपट्रेंड को अलविदा कह सकता है। शेयर का अगला बड़ा सपोर्ट 205-207 रुपये पर है। अगर यह स्तर टूटता है, तो शेयर 177 रुपये तक गिर सकता है।

First Published - January 21, 2025 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट