नई जमाने की दो बड़ी कंपनियां Paytm और Zomato ने अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए, लेकिन इसके बाद उनके शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई। Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications ने Q3FY25 में 208.30 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा 219.80 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने शानदार 928.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, लेकिन इस बार आय 35.9% घटकर 1,827.80 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, Zomato ने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 57% कम है। पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 66.5% गिरा। हालांकि, कंपनी की आय 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई।
One 97 Communications के शेयर का हाल:
वर्तमान कीमत: 836 रुपये
अपसाइड की संभावना: 19.6%
सपोर्ट लेवल: 827 रुपये और 807 रुपये
रेजिस्टेंस लेवल: 900 रुपये, 945 रुपये और 960 रुपये
Paytm का शेयर पिछले 7 महीनों में 360 रुपये से बढ़कर 1,063 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। लेकिन अब इसमें मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर का अगला बड़ा सपोर्ट 827 रुपये और 807 रुपये पर है। अगर यह स्तर बना रहता है, तो शेयर फिर से 1,000 रुपये की ओर बढ़ सकता है।
लेकिन ध्यान रहे, अगर ये स्तर टूटते हैं, तो शेयर 715-680 रुपये तक फिसल सकता है।
Zomato: मुनाफा कम, दबाव ज्यादा
Zomato ने Q3FY25 में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 57% कम है। पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 66.5% गिरा। हालांकि, कंपनी की आय 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर का हाल:
वर्तमान कीमत: 212 रुपये
डाउनसाइड रिस्क: 16.5%
सपोर्ट लेवल: 205 रुपये और 207 रुपये
रेजिस्टेंस लेवल: 222 रुपये और 239 रुपये
Zomato के शेयर ने 6 दिसंबर 2024 को 305 रुपये का शिखर छुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें 32% की गिरावट आ चुकी है। अगर शेयर 222 रुपये के नीचे बंद होता है, तो यह अपने 19 महीने के अपट्रेंड को अलविदा कह सकता है। शेयर का अगला बड़ा सपोर्ट 205-207 रुपये पर है। अगर यह स्तर टूटता है, तो शेयर 177 रुपये तक गिर सकता है।