PNB हाउसिंग फाइनेंस (PNBHF) ने इस तिमाही ऐसा प्रदर्शन किया है कि निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q3FY25 में 23% बढ़कर ₹470 करोड़ पहुंच गया। इस जबरदस्त प्रदर्शन पर दो बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स मोतीलाल ओसवाल और HDFC सिक्योरिटीज ने भरोसा जताया है और इसे निवेश के लिए शानदार विकल्प बताया है।
मोतीलाल ओसवाल ने PNB हाउसिंग फाइनेंस के तिमाही नतीजों को सराहते हुए इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,160 तय किया है। फर्म ने कहा, “कंपनी ने खुदरा लोन में 17.5% की बढ़त और शुद्ध ब्याज आय में 16% की वृद्धि के जरिए दिखा दिया है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।” ₹1,160 का टारगेट प्राइस आज के बंद भाव 28 फीसदी का संभावित रिटर्न है।
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की वसूली शानदार रही है, जिससे क्रेडिट कॉस्ट काफी कम हो गई है। आने वाले समय में कंपनी का फोकस किफायती हाउसिंग और हाई-यील्डिंग प्रोडक्ट्स पर रहेगा, जो FY27 तक कंपनी की लोन बुक को ₹1 लाख करोड़ तक ले जाएगा।
दूसरी ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने भी PNB हाउसिंग फाइनेंस के प्रदर्शन को शानदार बताया और इसे ‘ADD’ रेटिंग दी है। फर्म ने ₹980 का टारगेट प्राइस तय करते हुए कहा, “कंपनी का खुदरा लोन सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और वसूली इतनी अच्छी हो रही है कि क्रेडिट कॉस्ट लगभग ना के बराबर है। यह FY25 के बाकी हिस्से में भी स्थिर रहने की उम्मीद है।”
हालांकि, फर्म ने यह भी कहा कि कुल लोन ग्रोथ में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन किफायती और उभरते बाजारों में कंपनी का फोकस इसे बैलेंस कर देगा।
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने ग्रॉस एनपीए को घटाकर 1.2% और नेट एनपीए को 0.8% तक लाने में सफलता पाई है। कंपनी की वसूली प्रक्रिया इतनी मजबूत है कि पुराने बकाया लोन से भी अच्छी खासी रकम वापस आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और हाई-यील्डिंग सेगमेंट्स में निवेश से कंपनी का मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।
दोनों ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि PNB हाउसिंग फाइनेंस लंबी रेस का घोड़ा है। कंपनी की रणनीति और बढ़ते मुनाफे ने इसे निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बना दिया है।