facebookmetapixel
सैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्ट

Housing Finance Stock फर्राटा भरने को तैयार! Motilal Oswal की सलाह- खरीदकर रख लो, ₹1160 तक जा सकता है भाव

Q3 में PNB हाउसिंग का शुद्ध मुनाफा 23% बढ़कर ₹470 करोड़, ब्रोकरेज फर्म्स ने BUY और ADD रेटिंग के साथ दी निवेश की सलाह

Last Updated- January 22, 2025 | 7:18 PM IST
housing finance stocks

PNB हाउसिंग फाइनेंस (PNBHF) ने इस तिमाही ऐसा प्रदर्शन किया है कि निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q3FY25 में 23% बढ़कर ₹470 करोड़ पहुंच गया। इस जबरदस्त प्रदर्शन पर दो बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स मोतीलाल ओसवाल और HDFC सिक्योरिटीज ने भरोसा जताया है और इसे निवेश के लिए शानदार विकल्प बताया है।

मोतीलाल ओसवाल: मुनाफे की कहानी में ‘BUY’ रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल ने PNB हाउसिंग फाइनेंस के तिमाही नतीजों को सराहते हुए इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,160 तय किया है। फर्म ने कहा, “कंपनी ने खुदरा लोन में 17.5% की बढ़त और शुद्ध ब्याज आय में 16% की वृद्धि के जरिए दिखा दिया है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।” ₹1,160 का टारगेट प्राइस आज के बंद भाव 28 फीसदी का संभावित रिटर्न है।

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की वसूली शानदार रही है, जिससे क्रेडिट कॉस्ट काफी कम हो गई है। आने वाले समय में कंपनी का फोकस किफायती हाउसिंग और हाई-यील्डिंग प्रोडक्ट्स पर रहेगा, जो FY27 तक कंपनी की लोन बुक को ₹1 लाख करोड़ तक ले जाएगा।

HDFC सिक्योरिटीज: ‘ADD’ रेटिंग और ₹980 का टारगेट प्राइस

दूसरी ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने भी PNB हाउसिंग फाइनेंस के प्रदर्शन को शानदार बताया और इसे ‘ADD’ रेटिंग दी है। फर्म ने ₹980 का टारगेट प्राइस तय करते हुए कहा, “कंपनी का खुदरा लोन सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और वसूली इतनी अच्छी हो रही है कि क्रेडिट कॉस्ट लगभग ना के बराबर है। यह FY25 के बाकी हिस्से में भी स्थिर रहने की उम्मीद है।”

हालांकि, फर्म ने यह भी कहा कि कुल लोन ग्रोथ में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन किफायती और उभरते बाजारों में कंपनी का फोकस इसे बैलेंस कर देगा।

कंपनी का प्रदर्शन: मजबूत नींव पर खड़ा भरोसा

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने ग्रॉस एनपीए को घटाकर 1.2% और नेट एनपीए को 0.8% तक लाने में सफलता पाई है। कंपनी की वसूली प्रक्रिया इतनी मजबूत है कि पुराने बकाया लोन से भी अच्छी खासी रकम वापस आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और हाई-यील्डिंग सेगमेंट्स में निवेश से कंपनी का मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।

निवेशकों के लिए क्या है खास?

दोनों ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि PNB हाउसिंग फाइनेंस लंबी रेस का घोड़ा है। कंपनी की रणनीति और बढ़ते मुनाफे ने इसे निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बना दिया है।

First Published - January 22, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट