हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शेयर मजबूत मांग परिदृश्य के साथ शुक्रवार को दिन के कारोबार में भारी कारोबार के बीच 2.5 प्रतिशत चढ़कर 2,983 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले 6 महीनों में, इस कंपनी का शेयर 34 प्रतिशत चढ़ा है। तुलनात्मक तौर पर इस अवधि में सेंसेक्स में 17 प्रतिशत की तेजी आई है।
एचयूएल के शानदार प्रदर्शन से कंपनी का बाजार पूंजीकरण दिन के कारोबार में 7 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में, एचयूएल ने 4 प्रतिशत की अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ (यूवीजी) के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
कंपनी प्रबंधन भारतीय एफएमसीजी क्षेत्र के मध्यावधि-दीर्घावधि संभावनाओं पर आश्वस्त बना हुआ है। इस बीच, जुलाई 2024 तक के नीलसन डेटा के अनुसार, मांग रुझान पिछली तिमाही के अनुरूप हैं।
एचयूएल ने भी इसकी पुष्टि की है कि अगस्त 2024 में समान मांग रुझान दर्ज किया गया। ग्रामीण वृद्धि शहरी के मुकाबले ज्यादा मजबूत है, भले ही तीन वर्षीय सीएजीआर शहरी बाजारों में ज्यादा रही हो। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने 3,250 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।