facebookmetapixel
Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्का

अक्टूबर में FPI की ज्यादा बिकवाली लेकिन मार्च 2020 जितनी तेज नहीं

FPI की बिकवाली: 65,758 करोड़ रुपये की बिकवाली ने बाजार को दबाव में डाला

Last Updated- October 23, 2024 | 10:44 PM IST
FPI

इस महीने अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली किसी एक महीने के लिहाज से सर्वाधिक रही है और यह मार्च 2020 के स्तर को भी पार कर गई है। हालांकि बिकवाली की तीव्रता की तुलना अगर विदेशी निवेशकों की ऐसेट अंडर कस्टडी (एयूसी) से करें तो यह महज पांचवीं सबसे खराब है।

एयूसी उनके शेयरों का मूल्य है। 22 अक्टूबर तक एफपीआई बिकवाली 65,758 करोड़ रुपये रही, जो 78 लाख करोड़ रुपये की एफपीआई एयूसी का 0.84 प्रतिशत और भारत के 474 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का 0.14 प्रतिशत है। तुलना करें तो मार्च 2020 में एफपीआई बिकवाली 58,632 करोड़ रुपये थी जो उनकी एयूसी का 2 प्रतिशत और तब भारत के बाजार पूंजीकरण का 0.4 प्रतिशत थी।

उस समय बिकवाली की तीव्र गति के कारण बाजार में 23 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इस बार सूचकांक 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ गए हैं। हालांकि यह मार्च 2020 की गिरावट का एक अंश मात्र है। लेकिन फिर भी यह काफी अधिक है तथा बड़ी मात्रा में एफपीआई बिकवाली के पिछले कई दौर से ज्यादा है। यदि घरेलू संस्थानों द्वारा

83,000 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश नहीं किया होता तो इस महीने भी गिरावट और अधिक हो सकती थी।

First Published - October 23, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट