मंगलवार 18 जून 2025 को निफ्टी की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई और इंडेक्स 31 अंक ऊपर खुला। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बढ़ा और दिनभर की ट्रेडिंग में बाज़ार कमजोर ही बना रहा। आखिर में निफ्टी 93 अंक यानी 0.67% की गिरावट के साथ 24,853 पर बंद हुआ। पूरे सत्र में निफ्टी 25,000 के अहम रेज़िस्टेंस को पार नहीं कर पाया और कमजोरी के साथ दिन का अंत किया।
हालांकि तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक निफ्टी अब भी पोजिशनल तौर पर एक कंसोलिडेशन फेज में है और नीचे की तरफ 24,700 का स्तर अब अहम सपोर्ट बन गया है।
वर्तमान भाव (CMP): ₹874
टारगेट प्राइस: ₹920
स्टॉप-लॉस: ₹850
विनय रजानी के अनुसार, ज़ेन्सार टेक का शेयर हाल की बाजार की हलचल के बावजूद मजबूती दिखा रहा है। यह शेयर सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे सभी टाइम फ्रेम्स में तेज़ी का रुझान बनता है। इसके अलावा, आईटी सेक्टर पिछले दो हफ्तों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। तकनीकी संकेतक (इंडिकेटर) और ऑस्सीलेटर भी इस तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।
वर्तमान भाव (CMP): ₹673
टारगेट प्राइस: ₹650
स्टॉप-लॉस: ₹690
रजानी के मुताबिक टाटा मोटर्स का शेयर 50-दिवसीय ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ है, और यह ब्रेकडाउन ज्यादा वॉल्यूम के साथ आया है। इसके अलावा, पिछले पांच हफ्तों से जो कंसोलिडेशन चल रहा था, उससे भी यह नीचे फिसल चुका है। हाल ही में इसने 200-दिवसीय ईएमए के पास रेज़िस्टेंस पाया और वहां से गिरावट शुरू हो गई। डेली और वीकली चार्ट्स पर इसके सभी संकेतक अब मंदी का संकेत दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यह सलाह HDFC Securities के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक विनय रजानी की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)