बाजार

Tata Motors समेत इन शेयरों में ट्रेडिंग का मौका, ब्रोकरेज ने बताए नए TGT और SL

HDFC Securities के टेक्निकल एक्सपर्ट विनय रजानी ने Tata Motors में बिकवाली और Zensar Tech में खरीदारी की सलाह दी, जानें कितना हो सकता है मुनाफा और कहां लगाएं स्टॉपलॉस।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 18, 2025 | 8:17 AM IST

मंगलवार 18 जून 2025 को निफ्टी की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई और इंडेक्स 31 अंक ऊपर खुला। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बढ़ा और दिनभर की ट्रेडिंग में बाज़ार कमजोर ही बना रहा। आखिर में निफ्टी 93 अंक यानी 0.67% की गिरावट के साथ 24,853 पर बंद हुआ। पूरे सत्र में निफ्टी 25,000 के अहम रेज़िस्टेंस को पार नहीं कर पाया और कमजोरी के साथ दिन का अंत किया।

हालांकि तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक निफ्टी अब भी पोजिशनल तौर पर एक कंसोलिडेशन फेज में है और नीचे की तरफ 24,700 का स्तर अब अहम सपोर्ट बन गया है।

आज के लिए स्टॉक सलाह: 18 जून 2025 (HDFC Securities के विनय रजानी के मुताबिक)

ज़ेन्सार टेक्नोलॉजीज़: खरीदारी की सलाह

वर्तमान भाव (CMP): ₹874

टारगेट प्राइस: ₹920

स्टॉप-लॉस: ₹850

विनय रजानी के अनुसार, ज़ेन्सार टेक का शेयर हाल की बाजार की हलचल के बावजूद मजबूती दिखा रहा है। यह शेयर सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे सभी टाइम फ्रेम्स में तेज़ी का रुझान बनता है। इसके अलावा, आईटी सेक्टर पिछले दो हफ्तों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। तकनीकी संकेतक (इंडिकेटर) और ऑस्सीलेटर भी इस तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…Stock Market Today: एशिया बाजार से मिले-जुले संकेत, GIFT निफ्टी दे रहा गिरावट के संकेत; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआत

टाटा मोटर्स: बेचने की सलाह

वर्तमान भाव (CMP): ₹673

टारगेट प्राइस: ₹650

स्टॉप-लॉस: ₹690

रजानी के मुताबिक टाटा मोटर्स का शेयर 50-दिवसीय ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ है, और यह ब्रेकडाउन ज्यादा वॉल्यूम के साथ आया है। इसके अलावा, पिछले पांच हफ्तों से जो कंसोलिडेशन चल रहा था, उससे भी यह नीचे फिसल चुका है। हाल ही में इसने 200-दिवसीय ईएमए के पास रेज़िस्टेंस पाया और वहां से गिरावट शुरू हो गई। डेली और वीकली चार्ट्स पर इसके सभी संकेतक अब मंदी का संकेत दे रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यह सलाह HDFC Securities के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक विनय रजानी की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published : June 18, 2025 | 8:17 AM IST