facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Tata Motors समेत इन शेयरों में ट्रेडिंग का मौका, ब्रोकरेज ने बताए नए TGT और SL

HDFC Securities के टेक्निकल एक्सपर्ट विनय रजानी ने Tata Motors में बिकवाली और Zensar Tech में खरीदारी की सलाह दी, जानें कितना हो सकता है मुनाफा और कहां लगाएं स्टॉपलॉस।

Last Updated- June 18, 2025 | 8:17 AM IST
Tata Motors

मंगलवार 18 जून 2025 को निफ्टी की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई और इंडेक्स 31 अंक ऊपर खुला। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बढ़ा और दिनभर की ट्रेडिंग में बाज़ार कमजोर ही बना रहा। आखिर में निफ्टी 93 अंक यानी 0.67% की गिरावट के साथ 24,853 पर बंद हुआ। पूरे सत्र में निफ्टी 25,000 के अहम रेज़िस्टेंस को पार नहीं कर पाया और कमजोरी के साथ दिन का अंत किया।

हालांकि तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक निफ्टी अब भी पोजिशनल तौर पर एक कंसोलिडेशन फेज में है और नीचे की तरफ 24,700 का स्तर अब अहम सपोर्ट बन गया है।

आज के लिए स्टॉक सलाह: 18 जून 2025 (HDFC Securities के विनय रजानी के मुताबिक)

ज़ेन्सार टेक्नोलॉजीज़: खरीदारी की सलाह

वर्तमान भाव (CMP): ₹874

टारगेट प्राइस: ₹920

स्टॉप-लॉस: ₹850

विनय रजानी के अनुसार, ज़ेन्सार टेक का शेयर हाल की बाजार की हलचल के बावजूद मजबूती दिखा रहा है। यह शेयर सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे सभी टाइम फ्रेम्स में तेज़ी का रुझान बनता है। इसके अलावा, आईटी सेक्टर पिछले दो हफ्तों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। तकनीकी संकेतक (इंडिकेटर) और ऑस्सीलेटर भी इस तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…Stock Market Today: एशिया बाजार से मिले-जुले संकेत, GIFT निफ्टी दे रहा गिरावट के संकेत; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआत

टाटा मोटर्स: बेचने की सलाह

वर्तमान भाव (CMP): ₹673

टारगेट प्राइस: ₹650

स्टॉप-लॉस: ₹690

रजानी के मुताबिक टाटा मोटर्स का शेयर 50-दिवसीय ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ है, और यह ब्रेकडाउन ज्यादा वॉल्यूम के साथ आया है। इसके अलावा, पिछले पांच हफ्तों से जो कंसोलिडेशन चल रहा था, उससे भी यह नीचे फिसल चुका है। हाल ही में इसने 200-दिवसीय ईएमए के पास रेज़िस्टेंस पाया और वहां से गिरावट शुरू हो गई। डेली और वीकली चार्ट्स पर इसके सभी संकेतक अब मंदी का संकेत दे रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यह सलाह HDFC Securities के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक विनय रजानी की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published - June 18, 2025 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट