HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का कहना है कि सोमवार के कारोबार में निफ्टी ने कमजोर शुरुआत की और दिनभर दबाव में रहा। निफ्टी 68 अंक नीचे खुला और शुरुआती आधे घंटे में ही 20 और 50-डे डीईएमए सपोर्ट स्तर तोड़ दिए। बीच सेशन में थोड़ी रिकवरी हुई, लेकिन टिक नहीं सकी और निफ्टी फिर नीचे की ओर चला गया। अंत में निफ्टी 255 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712 पर बंद हुआ।
रजानी का कहना है कि निफ्टी अब उस अपवर्ड गैप को भरने के करीब है, जो 24,673 और 24,852 के बीच बना था। अगर यह 24,673 के नीचे फिसलता है, तो अगला सपोर्ट 24,340 के पास हो सकता है। वहीं, ऊपर की ओर 24,900 का स्तर शॉर्ट-टर्म रेजिस्टेंस रहेगा।
मौजूदा कीमत (CMP): ₹111.9
टारगेट प्राइस: ₹117
स्टॉप-लॉस: ₹108
विनय रजानी के मुताबिक, अमेरिकी सिल्वर कमोडिटी के दाम ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इसका प्राइमरी ट्रेंड तेजी का है और इसमें अच्छा मोमेंटम है। इस तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशक निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ खरीद सकते हैं।
मौजूदा कीमत (CMP): ₹460.95
टारगेट प्राइस: ₹485
स्टॉप-लॉस: ₹445
हैंग सेंग इक्विटी इंडेक्स ने डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। मौजूदा कैलेंडर ईयर में यह दुनिया के सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स में से एक रहा है। रजानी का कहना है कि इस पॉजिटिव ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए निवेशक निप्पॉन इंडिया हैंग सेंग बीज ईटीएफ खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मशविरा कर लें।