HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services के शेयरों में लिस्टिंग के बाद दूसरे दिन भी अच्छी तेजी देखने को मिली। गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹891 के हाई तक पहुंचा और शुरुआती कारोबार में करीब 6% की बढ़त में रहा। इस तरह से देखें तो जिन निवेशकों को इसका IPO ₹740 प्रति शेयर के भाव पर मिला था, उन्हें अब तक 20% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। हालांकि HDB फाइनेंशियल के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही, लेकिन HDFC ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयरों में कोई खास हलचल नहीं दिखी।
HDFC Bank और HDFC AMC के शेयर हल्की बढ़त में रहे जबकि HDFC Life का शेयर गुरुवार को 1% गिरावट में रहा।
ALSO READ | Stock Market Update: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,550 के करीब; डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार रैली
HDFC ग्रुप के शेयर को लेकर क्या है टेक्निकल आउटलुक? आइए जानें
मौजूदा भाव: ₹1,989
टारगेट: ₹2,090 (5% की संभावित बढ़त)
सपोर्ट लेवल: ₹1,962 और ₹1,932
रेजिस्टेंस: ₹2,030
HDFC Bank का शेयर हाल में ₹2,020 के ऑल-टाइम हाई तक गया था, लेकिन अब थोड़ा नीचे आया है। फिलहाल इसके चार्ट्स और मूविंग एवरेज संकेत दे रहे हैं कि स्टॉक मजबूत बना हुआ है। हालांकि कुछ इंडिकेटर्स यह भी बता रहे हैं कि यह तेजी का आखिरी दौर हो सकता है। अगर यह शेयर ₹1,932 से ऊपर ट्रेड करता है, तो निकट भविष्य में ₹2,090 तक जा सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹782
टारगेट: ₹872 (11.5% की संभावित बढ़त)
सपोर्ट लेवल: ₹776 और ₹767
रेजिस्टेंस: ₹815
HDFC Life का शेयर फिलहाल ₹767 के पास अपने ट्रेंडलाइन सपोर्ट के करीब है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है, तो इसमें ऊपर की तरफ अच्छी तेजी आ सकती है। शेयर ₹872 तक जा सकता है, जिसमें ₹815 के पास एक अहम रेजिस्टेंस है। CLICK HERE FOR THE CHART
ALSO READ | Axis Securities Top Picks: 15 शेयरों में 42% तक मुनाफा कमाने का मौका! ब्रोकरेज ने जारी की हॉट लिस्ट
मौजूदा भाव: ₹5,091
टारगेट: ₹5,800 (13.9% की संभावित बढ़त)
सपोर्ट लेवल: ₹5,055 और ₹4,875
रेजिस्टेंस: ₹5,170 और ₹5,445
HDFC AMC इस समय ₹5,055 के 20-DMA सपोर्ट पर है। अगर ये लेवल बना रहता है, तो इसमें ₹5,800 तक की तेजी आ सकती है। इसके बीच में ₹5,170 और ₹5,445 दो अहम रेजिस्टेंस लेवल हैं। CLICK HERE FOR THE CHART