बाजार

Closing Bell: शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स 170 अंक गिरा, निफ्टी 25,405 पर; बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट

सेसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में रहे। कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2025 | 4:04 PM IST

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। मगर कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 लाल निशान में बंद हुए। निवेशक इस खबर का आकलन कर रहे थे कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ से बचा जा सकेगा। ये टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने वाले हैं।

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने दिन की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की और 131 अंक ऊपर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,850.09 के उच्चतम स्तर और 83,186.74 के न्यूनतम स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई निफ्टी-50 (NSE Nifty-50) ने 25,505.10 अंक पर ओपनिंग की। दिन में इसने 25,587.50 का ऊपरी और 25,384.35 का निचला स्तर छुआ। आखिर में निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.19% की कमजोरी के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ।

Also read: Breakout Stocks: 26% तक तेजी को तैयार ये दो दिग्गज स्टॉक्स, देखें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में रहे। मारुति, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, NTPC और HUL सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इनमें 0.36% से करीब 1% की तेजी रही। इसके अलावा, ईटरनल, टाटा मोटर्स, M&M, ITC, सन फार्मा और रिलायंस बढ़त में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं, दूसरी तरफ सेसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में रहे। कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इनमें 0.76% से करीब 2% की गिरावट रही। इसके अलावा, ट्रेंट, SBI, TCS, भारती एयरटेल, HCL टेक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, L&T, BEL, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, टाटा स्टील और HDFC बैंक गिरावट लेकर बंद हुए।

बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट

ब्रोडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.26% गिरकर बंद हुआ।

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.89% की गिरावट के साथ टॉप सेक्टोरल लूजर रहा। पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक में बिकवाली इसका कारण रही। इसके अलावा, निफ्टी मेटल, रियल्टी, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

ALOS READ | Stocks To Watch Today: PNB, RVNL, Voltas, Aurobindo Pharma समेत कई कंपनियां 3 जुलाई को रहेंगी फोकस में

कैसे हैं ग्लोबल संकेत?

एशिया-प्रशांत बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। निवेशक अमेरिका और वियतनाम के बीच हुए हालिया व्यापार समझौते को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका वियतनाम से आने वाले आयात पर 20 फीसदी टैरिफ लगाएगा, जबकि वियतनाम अमेरिका से आने वाले सामान पर शून्य शुल्क लगाएगा। यह ऐलान उस समय आया है जब ट्रंप की 90 दिन की टैरिफ छूट की मियाद खत्म होने वाली है।

जापान का निक्केई शुरुआती गिरावट के बाद मामूली बढ़त में रहा, जबकि टॉपिक्स 0.12% गिरा। कोस्पी इंडेक्स 0.85% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.42% फिसला। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रहे। S&P 500 ने एक नया इंट्राडे रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। Nasdaq Composite 0.94% चढ़कर 20,393.13 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। Dow Jones में मामूली गिरावट आई और यह 10.52 अंक या 0.02% टूटकर 44,484.42 पर बंद हुआ। अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स आज फ्लैट हैं। S&P 500 और Nasdaq 100 से जुड़े फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई। Dow Futures 21 अंक या 0.1% से कम बढ़े।

ALSO READ | PNB से SAIL तक, इन 3 शेयरों में दिख रही तगड़ी तेजी! जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

कल कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन दबाव में नजर आए। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव सीमित रहा और दिनभर निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की और 93 अंक ऊपर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,935.01 के उच्चतम स्तर और 83,150.77 के न्यूनतम स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

वहीं, एनएसई निफ्टी ने 25,588.30 पर ओपनिंग की। दिन में इसने 25,608.10 का ऊपरी और 25,378.75 का निचला स्तर छुआ। आखिर में निफ्टी 88.40 अंक यानी 0.35% की कमजोरी के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ।

First Published : July 3, 2025 | 8:33 AM IST