बाजार

Axis Securities Top Picks: 15 शेयरों में 42% तक मुनाफा कमाने का मौका! ब्रोकरेज ने जारी की हॉट लिस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ल्यूपिन और वरुण बेवरेज जैसे स्टॉक्स अगले 12 महीनों में जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2025 | 9:09 AM IST

बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों को एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj Finance का शेयर ₹937 पर चल रहा है और इसका टारगेट ₹1,050 तय किया गया है, यानी लगभग 12% की तेजी की संभावना। वहीं, SBI के शेयर में 25% की तेजी की उम्मीद जताई गई है, जिसका मौजूदा भाव ₹820 है और टारगेट ₹1,025।

HDFC Bank में भी 12% की संभावित बढ़त है, जबकि Bharti Airtel को ₹2,330 के टारगेट के साथ 16% ऊपर जाने की उम्मीद है। इन सभी कंपनियों के शेयर फाइनेंशियल्स और टेलीकॉम सेक्टर से आते हैं और इनमें से ज़्यादातर की डिविडेंड यील्ड भी 1% से ज़्यादा है।

ALSO READ | Stock Market Today: ग्लोबल संकेतों और जून PMI डेटा पर टिकी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल

मिडकैप स्टॉक्स में दमदार ग्रोथ की उम्मीद

मिडकैप कैटेगरी में Lupin, Max Healthcare, Prestige Estates और APL Apollo Tubes जैसे शेयरों को शामिल किया गया है। हेल्थकेयर सेक्टर की Lupin का मौजूदा भाव ₹1,938 है और टारगेट ₹2,500, यानी 29% की बड़ी तेजी की उम्मीद। वहीं Max Healthcare में भी 14% तक की तेजी देखी जा रही है।

APL Apollo जैसे मटेरियल सेक्टर से जुड़े शेयर में 17% तक की तेजी की संभावना है, और Prestige Estates जैसे रियल एस्टेट शेयर में भी 15% की ग्रोथ अनुमानित है।

ALSO READ | Stocks To Watch Today: PNB, RVNL, Voltas, Aurobindo Pharma समेत कई कंपनियां 3 जुलाई को रहेंगी फोकस में

स्मॉलकैप में कौन दे सकता है बढ़िया रिटर्न?

स्मॉलकैप कैटेगरी में दो नाम खास तौर पर शामिल हैं—Sansera Engineering और Kalpataru Projects। Sansera का शेयर ₹1,380 पर चल रहा है और इसे ₹1,580 तक जाने की उम्मीद है। वहीं Kalpataru Projects का टारगेट ₹1,350 रखा गया है, जो अभी ₹1,227 पर ट्रेड कर रहा है।

हालांकि, इन शेयरों में डिविडेंड यील्ड कम है, लेकिन एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि प्रोजेक्ट पाइपलाइन और सेक्टर की मजबूती के कारण आगे चलकर अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।

किन सेक्टर्स पर है ज़ोर?

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सिस सिक्योरिटीज की रणनीति “Growth at Reasonable Price” पर केंद्रित है। इसके तहत उन्होंने खासतौर पर फाइनेंशियल्स, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, रियल एस्टेट, कंज्यूमर स्टेपल्स और कैपेक्स-ओरिएंटेड कंपनियों को चुना है।

ALSO READ | PNB से SAIL तक, इन 3 शेयरों में दिख रही तगड़ी तेजी! जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार

Axis Top Picks पोर्टफोलियो ने पिछले 3 महीनों में 9.7% रिटर्न दिया है, जबकि Nifty ने इसी अवधि में 8.5% रिटर्न दिया। यानी यह पोर्टफोलियो 1.2% ज़्यादा रिटर्न के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

एक्सिस सिक्योरिटीज टॉप पिक्स (जुलाई 2025)

श्रेणी कंपनी का नाम सेक्टर वर्तमान भाव (₹) टारगेट प्राइस (₹) संभावित बढ़त (%) डिविडेंड यील्ड (%) 1M रिटर्न (%) 3M रिटर्न (%) YTD रिटर्न (%)
लार्जकैप बजाज फाइनेंस फाइनेंशियल्स 937 1,050 12% 0.5% 2.0% 5.3% 38.1%
लार्जकैप एसबीआई (State Bank of India) फाइनेंशियल्स 820 1,025 25% 1.9% 1.0% 8.5% 5.3%
लार्जकैप वरुण बेवरेजेस कंज्यूमर स्टेपल्स 458 650 42% 0.2% -3.9% -15.1% -28.2%
लार्जकैप एचडीएफसी बैंक फाइनेंशियल्स 2,002 2,250 12% 1.1% 4.0% 10.7% 14.1%
लार्जकैप भारती एयरटेल टेलीकॉम 2,010 2,330 16% 0.8% 8.3% 15.9% 26.6%
लार्जकैप श्रीराम फाइनेंस फाइनेंशियल्स 707 790 12% 1.2% 10.6% 7.8% 22.9%
लार्जकैप हीरो मोटोकॉर्प ऑटो (डिस्क्रेशनरी) 4,237 5,030 19% 3.9% -1.7% 13.8% 4.4%
लार्जकैप डमार्ट (Avenue Supermarts) कंज्यूमर स्टेपल्स 4,372 5,091 16% NA 9.3% 7.1% 22.8%
मिडकैप ल्यूपिन हेल्थकेयर 1,938 2,500 29% 0.6% -1.0% -4.4% -17.7%
मिडकैप मैक्स हेल्थकेयर हेल्थकेयर 1,276 1,450 14% 0.1% 13.4% 16.3% 13.1%
मिडकैप कोलगेट इंडिया कंज्यूमर स्टेपल्स 2,407 2,830 18% 2.1% -2.0% 1.8% -9.2%
स्मॉलकैप संसेरा इंजीनियरिंग ऑटो (डिस्क्रेशनरी) 1,380 1,580 15% 0.2% 1.4% 13.4% -7.4%
मिडकैप प्रेस्टिज एस्टेट्स रियल एस्टेट 1,657 1,900 15% 0.1% 13.0% 39.9% -2.2%
मिडकैप एपीएल अपोलो ट्यूब्स मटेरियल्स 1,739 2,035 17% 0.3% -4.0% 14.0% 10.9%
स्मॉलकैप कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्रियल्स 1,227 1,350 10% 0.7% 8.6% 26.9% -4.7%

 

First Published : July 3, 2025 | 9:09 AM IST