facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

HDFC Bank के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट

कर्ज में कमी की मुख्य वजह थोक कारोबार (व्होलसेल सेगमेंट) में गिरावट और रिटेल सेगमेंट में धीमी वृद्धि है।

Last Updated- July 05, 2024 | 10:04 PM IST
HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने जून 2024 (Q1FY25) तिमाही के लिए कर्ज और जमा में गिरावट की रिपोर्ट दी, जिसके बाद बीएसई पर इसका शेयर 4.55 प्रतिशत गिरकर 1,648.10 रुपये पर बंद हुआ। एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीदों के चलते बैंक के शेयरों में हाल ही में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन इस खबर के बाद गिरावट आ गई।

4 जुलाई को बैंक द्वारा एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, Q1FY25 में बैंक का दिया गया कर्ज (अडवांस) पिछली तिमाही के मुकाबले 0.8 प्रतिशत घटकर 24.87 लाख करोड़ रुपये रह गया, और जमा राशि भी 0.03 प्रतिशत घटकर 23.79 लाख करोड़ रुपये रह गई। साल दर साल के आधार पर, बैंक का दिया गया कर्ज 14.9 प्रतिशत बढ़ा है, हालांकि इसमें एचडीएफसी विलय का असर शामिल नहीं है।

कर्ज में कमी की मुख्य वजह थोक कारोबार (व्होलसेल सेगमेंट) में गिरावट और रिटेल सेगमेंट में धीमी वृद्धि है। ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए का कहना है कि एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी की देनदारियों को चुकाने पर ध्यान दे रहा है, इसलिए कर्ज वृद्धि को प्राथमिकता नहीं दी गई।

जमा राशि में भी पिछले साल की तुलना में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें विलय का असर शामिल नहीं है। हालांकि, कुल जमा के अनुपात में बचत खाता (CASA) अनुपात कम हो गया है। पहली तिमाही में यह 36.3 प्रतिशत था, जो पिछली तिमाही के 38.2 प्रतिशत से कम है।

एचडीएफसी बैंक के लिए सामान्य तौर पर पहली तिमाही में लोन और जमा राशि में बढ़ोतरी कम ही रहती है (पिछले तीन सालों में पहली तिमाही में लोन और जमा राशि में 1-3 प्रतिशत की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि देखी गई है)। हालांकि, इस बार की वृद्धि सामान्य से थोड़ी कम है। बैंक का क्रेडिट डिपोजिट रेश्यो 105 प्रतिशत पर स्थिर रहा है। यह जानकारी नोमुरा की एक रिपोर्ट में दी गई है।

बैंक ने पहली बार जमा राशि के औसत बकाये और प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) में भी वृद्धि का खुलासा किया है। नोमुरा के अनुसार, जमा राशि का औसत बकाया तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि औसत एयूएम 0.8 प्रतिशत तिमाही आधार पर बढ़ा। ऐसा मुख्य रूप से इसलिए हुआ क्योंकि पिछली तिमाही (Q4FY24) में तिमाही के अंत में जमा राशि में अचानक बढ़ोतरी देखी गई थी।

कुल मिलाकर, इस तिमाही में बैंकिंग सिस्टम के लिए जमा राशि जमा करने के मामले में यह तिमाही कमजोर रही है। हालांकि औसतन जमा राशि में तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत की अच्छी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

फिर भी, एचडीएफसी बैंक हमेशा दैनिक औसत संपत्ति के आधार पर मार्जिन की गणना करता है और इसलिए जमा में यह कमी ज्यादा फर्क नहीं डालनी चाहिए। अब फोकस शुद्ध ब्याज मार्जिन में सुधार (एनआईएम) पर है।

विशेषज्ञ सुरेश गणपति का कहना है कि “उन्होंने कॉर्पोरेट लोन कम कर दिए हैं और रिटेल लोन बढ़े हैं। इसलिए लोन का मिश्रण अनुकूल है और चूंकि दैनिक औसत संख्या बढ़ गई है, इसलिए एनआईएम को 3.44 प्रतिशत पर स्थिर रहना चाहिए जो पिछली तिमाही का स्तर है और संभवतः मामूली सुधार भी दिखा सकता है।”

इससे पहले सप्ताह में, बैंक ने खुलासा किया था कि जून 2024 तक, बैंक में विदेशी शेयरधारिता मार्च 2024 में 55.54 प्रतिशत से घटकर 54.83 प्रतिशत हो गई है।

विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी शेयरधारिता वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई द्वारा निर्धारित 55 प्रतिशत से कम हो जाने के साथ, एचडीएफसी बैंक का उसमें वेटेज दोगुना हो जाएगा, जिससे मजबूत इनफ्लो होगा। इस खुलासे के बाद, बैंक के शेयर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई लेकिन तब से इसने अपना कुछ लाभ खो दिया है।

First Published - July 5, 2024 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट