facebookmetapixel
Mutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेमरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर, दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकतत्योहारी सीजन में हवाई किराए पर लगेगी लगाम, साथ ही जरूरी रूट पर एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानेंपोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?अमेरिकी दबाव के बावजूद जमकर रूसी तेल खरीद रहा भारत, सितंबर में रोजाना 47 लाख बैरल हुआ आयातVedanta करेगी ₹13,226 करोड़ का निवेश, एल्यूमिनियम क्षमता 3.1 मिलियन टन तक बढ़ेगी10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर पर

डीसीएम के 336,000 शेयर ही खरीद सके हरीश भसीन

Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 AM IST

हरीश भसीन की एचबी स्टॉक होल्डिंग दिल्ली की शक्कर कंपनी डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (डीएसआईएल) के ओपन ऑफर के मार्फत से 336,000 शेयर ही खरीद सके हैं।


बीते साल नवंबर में उन्होंने 35,00,000 शेयर खरीदने के लिए यह ऑफर दिया था। हालांकि 19 नवंबर जब उन्होंने यह ऑफर दिया था तब से अभी तक वह 19,10,427 शेयर बाजार से खरीद चुके हैं।

इस प्रक्रिया में भसीन की कंपनी 26 करोड़ रुपये के निवेश से डीएसआईएल में अपनी हिस्सेदारी 12.87 फीसदी से बढ़ाकर 27.45 फीसदी कर चुकी है। जवाब में डीएसआईएल के प्रमोटर तिलक धर की अगुवाई में एक वारंट जारी कर अपनी हिस्सेदारी 32.54 फीसदी से बढ़ाकर 40.7 फीसदी कर चुके हैं।

अगर भसीन का ओपन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ होता तो उनके पास डीएस-आईएल के प्रमोटरों से अधिक हिस्सेदारी होती। हालांकि इस हिस्सेदारी से भी एचबी स्टॉक होल्डिंग पूरी तरह से संतुष्ट है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार उनका लक्ष्य 35,00,000 शेयर का था, लेकिन वे 22,46,427 शेयर ही खरीद सके। यह उपलब्धि भी कम नहीं है। डीएसआईएल अब उनकी सहमति के बिना कोई अध्यादेश पास नहीं कर सकता।

अभी उनकी बाजार से सीधे खरीददारी करने की योजना नहीं है। डीएस-आईएल के शेयर आज बंबई शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी दिवस के मुकाबले 3.65 फीसदी गिरकर 109.40 रुपये पर बंद हुए। ज्ञातव्य है कि एचबी ने डीएसआईएल के प्रमोटरों द्वारा वारंट जारी करने के खिलाफ कंपनी लॉ बोर्ड(सीएलबी) की शरण ली थी।

कंपनी का दावा है कि इससे अल्पमत शेयर धारकों के हितों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यह प्रकरण अभी भी सीएलबी के पास है। उसने 22 जुलाई सुनवाई की अगली तिथि तय की है। हालांकि इस दौरान डीएसआईएल प्रमोटरों का वारंट इश्यू पूर्ण हो गया। डीएसआईएल की स्थापना 1990 में डीसीएम के तीन हिस्सों में हुए विभाजन के बाद हुई थी।

First Published - June 12, 2008 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट