मुद्रास्फीति की दर बढ़ने के बावजूद दूरसंचार और बैंकिंग सेक्टर के बेहतर परिणामों से हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17,000 के स्तर को पार कर गया। बाजार में सुबह से ही तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 404.90 अंकों की उछाल के साथ 17,125.52 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.85 अंकों की तेजी के साथ 5,111.70 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी देखी गई। मझोले शेयरों के सूचकांक में 2.4 फीसदी, जबकि छोटे शेयरों के सूचकांक में 2.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। बैंकिंग सेक्टर के सूचकांक में 6.7 फीसदी, जबकि मेटल और अचल संपत्तियों के शेयर सूचकांक में क्रमश: 7.5 और 6.7 फीसदी का उछाल आया। सबसे ज्यादा नाल्को, टाटा स्टील, यूनिटेक, डीएलएफ, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में मजबूती देखी गई।
फिर 17 हजारी
सेंसेक्स
404.90 अंक उछला
17,125.52 के स्तर पर बंद
निफ्टी
111.85 अंक उछला
5,111.70 के स्तर पर बंद
सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डीएलएफ, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक