facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61000 के पार, निफ्टी 18 हजार के स्तर पर

Last Updated- May 02, 2023 | 11:25 AM IST
Stock Market Today

बढ़त के साथ खुला बाजार 

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 225.62 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 61,338.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 71.80 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 18130. 95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

मंगलवार की सुबह 07:30 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,238 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई और कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे। अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल ब्याज दरों को लेकर फेड के फैसले के से पहले यूएस मार्केट लाल निशान में बंद हुए। वहीं, 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow 50 अंक फिसला। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.55% पर आ गई।

28 अप्रैल को कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय बाजार सोमवार यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बंद थे। वहीं, अप्रैल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 463.06 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी (Nifty) में 150 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,065.00 पर बंद हुआ।

घरेलू गैस की कीमतों में हुआ इजाफा

कच्चे तेल के घरेलू प्रोडक्शन पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में करीब 36 फीसदी की कटौती हुई है। अब नई दर 4100 रुपये प्रति टन कर दी गई है । यह मंगलवार यानी आज से प्रभावी है। वहीं, भारत सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 8.27 डॉलर प्रति यूनिट कर दी है।

First Published - May 2, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट