facebookmetapixel
खदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचे

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61000 के पार, निफ्टी 18 हजार के स्तर पर

Last Updated- May 02, 2023 | 11:25 AM IST
Stock Market Today

बढ़त के साथ खुला बाजार 

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 225.62 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 61,338.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 71.80 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 18130. 95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

मंगलवार की सुबह 07:30 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,238 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई और कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे। अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल ब्याज दरों को लेकर फेड के फैसले के से पहले यूएस मार्केट लाल निशान में बंद हुए। वहीं, 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow 50 अंक फिसला। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.55% पर आ गई।

28 अप्रैल को कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय बाजार सोमवार यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बंद थे। वहीं, अप्रैल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 463.06 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी (Nifty) में 150 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,065.00 पर बंद हुआ।

घरेलू गैस की कीमतों में हुआ इजाफा

कच्चे तेल के घरेलू प्रोडक्शन पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में करीब 36 फीसदी की कटौती हुई है। अब नई दर 4100 रुपये प्रति टन कर दी गई है । यह मंगलवार यानी आज से प्रभावी है। वहीं, भारत सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 8.27 डॉलर प्रति यूनिट कर दी है।

First Published - May 2, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट