ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। वहीं येस बैंक और IDFC Bank पर सेल की सलाह दी है।
गोल्डमैन सैक्स ने अलावा एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के लिए अपनी रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Neutral’ कर दी है। यस बैंक सुबह के सत्र में करीब दो फीसद नीचे 26.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एचडीएफसी बैंक में मामूली बढ़त के साथ 1426 रुपये पर था। आईसीआईसीआई बैंक 1062.70 रुपये पर था और एसबीआई गिरावट के साथ 762.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
ब्रोकरेज की मानें तो नियर टर्म में फाइनेंशियल सेक्टर के लिए मजबूत ग्रोथ और विजिबल प्रॉफिटेबिलिटी का गोल्डीलॉक्स पीरियड खत्म हो गया है।
अर्निंग अनुमानों में कटौती
गोल्डमैन सैक्स ने कहा, ‘हम FY25E/26E के दौरान अपने कवरेज यूनिवर्स में अर्निंग अनुमानों में औसतन 5%/2% की कटौती कर रहे हैं और FY25/26 के लिए कुल PAT पर VA कंसेनसस से 2%/1% कम हैं।’ ब्रोकरेज का मानना है कि फाइनेंशियल सेक्टर के लिए प्रूवर्बियल गोल्डीलॉक्स पीरियडनिकट अवधि में खत्म हो गई है, क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियां बढ़ रही हैं।
क्या है रेटिंग में बदलाव की वजह
गोल्डमैन सैक्स को जमा वृद्धि के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और सिस्टम को बैंक जमा को आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक दरों की पेशकश करने की आवश्यकता होगी। फर्म का कहना है कि प्राइवेट बैंकों के लिए कुल पीबी वित्त वर्ष 2015 के आधार पर 1.8 गुना के साथ बैंकिंग सेक्टर का वैल्युएशन कंफर्टेबल लेवल पर है। एनबीएफसी के लिए फॉरवर्ड पीबी 1-5 गुना की सीमा में है और पीएसयू एसबीआई के लिए यह स्टैंडअलोन यूनिट के लिए 1.1 गुना है।
गोल्डमैन सैक्स ने कहा है एसेट पर रिटर्न आगे चलकर मध्यम होने की संभावना है। गोल्डमैन सैक्स ने अपने कवरेज में बैंकों के लिए कमाई का अनुमान वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 फीसद और वित्तवर्ष 2026 के लिए 2 प्रतिशत कम कर दिया है।