facebookmetapixel
Economic Survey 2026: 10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

Gold prices rising: क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें? बता रहे हैं क्रिस्टोफर वुड

Gold price rise: Chris Wood का मानना है कि सोने के भाव में तेजी चीन की मांग की वजह से आई है

Last Updated- April 12, 2024 | 10:10 PM IST
Chris Wood

Gold prices rising: पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सोने की कीमतें करीब 28 प्रतिशत बढ़कर 2,395.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। जेफरीज में इ​क्विटी रणनीति के वै​श्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि सोने के भावों में यह तेजी निवेशकों के उत्साह के अभाव के बीच चीन की मांग के कारण आई है।

वुड ने निवेशकों को भेजी अपनी ताजा रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ में लिखा है, ‘जहां तक सोने का सवाल है तो इसकी तेजी में निवेशकों का उत्साह गायब है लेकिन सवाल यह है कि इस धातु में तेजी क्यों आ रही है। सबसे स्पष्ट कारण चीन से मांग है। अभी भी इस तर्क की पु​ष्टि के लिए ठोस आंकड़े नहीं हैं। आधिकारिक विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े के अनुसार चीन के केंद्रीय बैंक ने लगातार 17वें महीने सोना खरीदा है।’

वुड का कहना है कि चीन का आ​धिकारिक स्वर्ण भंडार 314 टन या 16.1 प्रतिशत तक बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 2,262 टन पर पहुंच गया जो अक्टूबर 2022 के अंत में 1,948 करोड़ टन था। चीन का स्वर्ण आयात एक साल पहले के मुकाबले 53 प्रतिशत तक बढ़कर 2024 के पहले दो महीनों में 372 टन हो गया।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार जिन अन्य कारकों से कीमतों को मदद मिली है, उनमें भूराजनीतिक घटनाएं और मुद्रास्फीति तथा ब्याज दरें प्रबं​धित करने की कोशिशों के तहत अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कदम शामिल हैं। डब्ल्यूजीसी का कहना है कि कई मोर्चों पर भूराजनीतिक तनाव बढ़ने से जियोपॉलिटकल रिस्क (जीपीआर) इंडेक्स फिर से ऊपर पहुंच गया है।

विश्लेषकों का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा में मुद्रा एवं जिंस मामलों के सहायक उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह का कहना है कि सोने की कीमत में बड़ी गिरावट केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, चीन की खरीदारी, भूराजनीतिक तनाव और अनियंत्रित अमेरिकी राजकोषीय घाटे पर निर्भर करेगी।

मुख्य जो​खिम

हालांकि वुड इस बात से प्रभावित हैं कि सोने ने प​श्चिम दुनिया में ईटीएफ प्रवाह के स्पष्ट सबूत के बगैर नई ऊंचाइयों को छुआ है। उनका मानना है कि सबसे बड़ा जो​खिम सोने की कीमतों में इस तेजी को रोकने के लिए ‘आ​धिकारिक को​शिशें’ हैं।

वुड ने लिखा है, ‘यह स्पष्ट है कि मौजूदा तेजी से जो​खिम जुड़ा हुआ है, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हेज फंड जैसे फंड प्रबंधकों की सोने में निवेश की लॉन्ग पोजीशन फरवरी मध्य के 46,400 अनुबंधों से बढ़कर 2 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 178,213 अनुबंधों तक पहुंच गई। संभवतः सबसे बड़ा जोखिम कीमत को कम करने का आधिकारिक प्रयास होगा।’ इस बीच, सोने की बढ़ती कीमतों से रिटेल भागीदारी पर असर पड़ा है।

First Published - April 12, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट