facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

Last Updated- December 11, 2022 | 4:33 PM IST

सोना बुधवार को शुरुआती कारोबार में 170 रुपए की गिरावट के साथ 52,360 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी का भाव 1,500 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 57,800 रुपये पर आ गया। इस बीच 22 कैरेट सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 52,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,360 रुपये और 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 52,960 रुपये और 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 57,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। वहीं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी बुधवार को 63,400 रुपये पर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,770.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1,788.80 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। स्पॉट चांदी की अगर बात करें तो यह 20.12 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।

First Published - August 17, 2022 | 11:46 AM IST

संबंधित पोस्ट