Categories: बाजार

फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने जुटाए 600 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 AM IST

ग्लोबल फाइनेंशियल पावरहाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखते हुए 600 करोड़ रुपये के प्राइवेट इक्विटी फंड शुरू किया है।


यह फंड इस लिहाज से अनोखा है कि भारत में इसकी उगाही पूर्णतया एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स) से की गई है। यह इस बात का संकेत देता है कि बाजार में छाई मंदी के बीच एचएनआई अपना पैसा लगा रहे हैं।

कंपनी ने इस फंड के कॉर्पस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन  फ्रैंकलिन टेम्पलटन इन्वेस्टमेंट्स (इंडिया) के अध्यक्ष विवेक कुदवा ने कहा कि  फ्रैंकलिन टेम्पलटन प्राइवेट इक्विटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस, विनिर्माण और उपभोक्ता क्षेत्रों की असूचीबध्द कंपनियों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी।

First Published : June 23, 2008 | 10:11 PM IST