facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

खूब दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, IPO और बेहतर विकास संभावनाएं प्रमुख कारण

महंगे मूल्यांकन के बावजूद सितंबर तिमाही में 87,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे

Last Updated- September 23, 2024 | 10:50 PM IST
FPI Selling

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस तिमाही में भारतीय शेयर बाजार में 87,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है, जो जून 2023 के बाद किसी तिमाही में सर्वाधिक निवेश है। वृद्धि की बेहतर संभावना, वैश्विक सूचकांकों में भार बढ़ने और बड़े आकार के आरं​भिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) ने बाजार में विदेशी निवेश खींचने में अहम भूमिका अदा की है।

दिसंबर 2023 में खत्म हुई तिमाही में 53,036 करोड़ रुपये निवेश के बाद वर्ष 2024 की पहली दो तिमाही (मार्च और जून तिमाही) में एफपीआई का निवेश घट गया था। मार्च 2024 में खत्म तिमाही में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 8,786 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे और जून तिमाही में उन्होंने 3,040 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।

देश में लोक सभा चुनाव की अनि​श्चितता और उसके नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से विदेशी निवेश का प्रवाह घट गया था। मगर एफपीआई प्राथमिक बाजार में खूब लिवाली कर रहे थे।

मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने प्राथमिक बाजार में 13,013 करोड़ रुपये का निवेश किया था और इससे अगली तिमाही में 22,030 करोड़ रुपये लगाए थे। प्राथमिक बाजार में आईपीओ, एफपीओ, राइट निर्गम और क्यूआईपी शामिल हैं।

इस साल भारत में आईपीओ का बाजार गुलजार रहा है। अगस्त 2024 तक 50 कंपनियां आईपीओ के जरिये कुल 53,453 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। ह्युंडै मोटर्स इंडिया सहित कई बड़े आईपीओ आने वाले महीनों में बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं। नई सूचीबद्ध फर्मों पर नजर रखने वाला बीएसई आईपीओ इंडेक्स 2024 में अभी तक 38 फीसदी चढ़ गया है।

सितंबर तिमाही में एफपीआई फिर से सेकंडरी मार्केट में लौट आए और इस तिमाही में शेयरों की कुल खरीद इस साल पहली बार प्राथमिक बाजार में किए गए निवेश को पार कर गई। महंगे मूल्यांकन के बावजूद बाजार में तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क निफ्टी अपने 12 महीने आगे के प्राइस टू अर्निंग (पीई) के 21.2 गुना पर कारोबार कर रहा है जबकि 10 साल का औसत पीई 20.7 गुना है।

अवेंडस कैपिटल प​ब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘प्राथमिक बाजार में कुछ अच्छी कंपनियों के आईपीओ आए हैं। भारत का भार बढ़ रहा है जिससे पैसिव फंडों में निवेश और बढ़ेगा। ऊंचे मूल्यांकन के बावजूद भारत की विकास गाथा इसे एफपीआई के लिए निवेश का सही ठिकाना बना रही है। प्रतिकूल भू-राजनीतिक घटनाक्रम और अमेरिकी चुनाव से कुछ उठापटक दिख सकती है।’

दर में 50 आधार अंक की कटौती करने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल दो बार और दर घटाने का संकेत दिया, जिससे विशेषज्ञों का कहना है कि एफपीआई का निवेश अभी बना रहेगा क्येंकि उन्हें अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘ब्याज दर में कटौती के कारण शुरुआत में बाजार में थोड़ा उत्साह दिखेगा और निवेशक ज्यादा जो​खिम लेने के लिए तैयार रह सकते हैं। मगर दर में कटौती विदेशी निवेश बढ़ने की गारंटी नहीं है क्योंकि बीते कई मौकों पर फेड कटौती के बावजूद बाजार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। देखना होगा कि सितंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे कैसे रहते हैं और उनसे बाजार का ऊंचा मूल्यांकन वाजिब लगता है या नहीं।’

First Published - September 23, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट