बाजार

मशहूर गेमिंग कंपनी ने किया 2:1 स्टॉक स्प्लिट और 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट की अपडेट

Nazara Technologies ने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देते हुए 2:1 स्टॉक स्प्लिट और 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 13, 2025 | 9:13 AM IST

मशहूर गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ (Nazara Technologies) ने शेयरधारकों के लिए दो बड़े कॉरपोरेट ऐक्शन का ऐलान किया है- पहला स्टॉक स्प्लिट और दूसरा बोनस इश्यू। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है, जबकि दूसरा बोनस इश्यू है। कंपनी का कारोबार मोबाइल गेम्स, ईस्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स मीडिया में फैला है और यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है।

क्या है Nazara Technologies के Stock Split का रेशियो

कंपनी ने हर ₹4 फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 2 हिस्सों में बांटने (2:1 स्प्लिट) का फैसला किया है। यानी स्प्लिट के बाद हर शेयर की फेस वैल्यू ₹2 हो जाएगी, और शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। स्प्लिट का मकसद आम तौर पर शेयर को ज़्यादा सुलभ बनाना और लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।

Nazara Technologies Bonus Issue: 1 के बदले 1 शेयर

स्प्लिट के बाद कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। मतलब, स्प्लिट के बाद आपके पास जितने भी ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर होंगे, हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। इससे आपके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या फिर से दोगुनी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी ने किया 2:1 स्टॉक स्प्लिट, 3:1 बोनस इश्यू का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

Nazara Technologies की रिकॉर्ड डेट का अपडेट

कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट अलग से घोषित की जाएगी। यानी किस तारीख तक शेयर होल्ड करने वालों को यह लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी कंपनी बाद में एक्सचेंज को देगी।

पहले भी मिला था बोनस

यह नज़ारा का दूसरा बोनस इश्यू है। इससे पहले भी कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

यह भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल के टॉप 3 स्टॉक्स: ₹1,740 से ₹8,765 तक मुनाफे का मौका, खरीदारी की जोरदार सिफारिश

बड़े निवेशक की एग्ज़िट

फेमस निवेशक रेखा झुनझुनवाला पहले कंपनी में निवेशक थीं, लेकिन जून में उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने बीएसई पर 13 लाख और एनएसई पर 14 लाख शेयर बेचे।

मंगलवार (12 अगस्त) को बीएसई पर नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ का शेयर ₹1,420.95 पर बंद हुआ, जो 1.51% की बढ़त है।

First Published : August 13, 2025 | 9:13 AM IST