facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

Dollar Vs Rupee: रुपया 82.62 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर

Last Updated- June 06, 2023 | 6:43 PM IST
INR vs USD

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया महज एक पैसे की बढ़त के साथ 82.62 (अस्थायी) प्रति डॉलर हो गया।

रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले भागीदारों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है।

माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रख सकता है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती से भी रुपये पर दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 रुपया प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की तेजी के साथ 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान रुपये ने 82.56 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छुआ और यह 82.66 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.63 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.12 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.60 प्रतिशत घटकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 5.41 अंक की तेजी के साथ 62,792.88 अंक पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - June 6, 2023 | 6:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट