DMart Share Price: डीमार्ट ब्रांड के तहत सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 3 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के चलते देखने को मिली। कंपनी में शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ गया। हालांकि, एनालिस्ट्स कंपनी के मार्जिन में सुधार को लेकर सकारात्मक हैं। लेकिन उनका कहना है कि क्विक कॉमर्स से बढ़ती प्राइसिंग प्रतिस्पर्धा मार्जिन की स्थिरता को सीमित कर सकती है। यह शॉर्ट टर्म में नजर रखने वाला एक अहम पहलू रहेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 21 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को 3805 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, डीमार्ट का वैल्यू-फोकस्ड बिज़नेस मॉडल और बेहतर स्टोर इकोनॉमिक्स, क्विक कॉमर्स के सुविधा-केंद्रित मॉडल के बावजूद लंबे समय में इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और ग्राहकों के बीच प्रासंगिकता बनाए रखेंगे।”
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि डीमार्ट के लिए स्टोर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी ही मुख्य ग्रोथ ट्रिगर बनी हुई है और उसे वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 60 नए स्टोर जुड़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स
नुवामा ने डीमार्ट पर ‘HOLD‘ की रेटिंग को बरकरार रखा है और स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 4,580 रुपये से घटाकर 4,351 रुपये कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 14 प्रतिशत ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि मुनाफे में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ग्रॉस मार्जिन में सुधार है। हमारा मानना है कि यह जीएसटी दरों में कटौती के चलते डिस्काउंटिंग कम होने का नतीजा है। डीमार्ट की अनुमानित ग्रोथ (सालाना आधार पर 20%) में पिछली तिमाही की तुलना में फिर से तेजी आई है और यह दोबारा 20% से अधिक के ट्रेंड पर लौट आई है।
देश की मशहूर सुपरमार्केट चेन DMart की कंपनी Avenue Supermarts ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। दिसंबर 2025 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 723.54 करोड़ रुपये था।
कंपनी की बिक्री भी अच्छी रही। इस बार ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 18,100.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यही पीरियड में 15,972.55 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी के खर्चे भी बढ़े हैं। इस तिमाही में कुल खर्च 16,942.62 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल के 15,001.64 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)