बाजार

8% तक डिविडेंड यील्ड! वेदांता, ONGC, TCS समेत ये 15 लार्ज कैप कंपनियां निवेशकों की पहली पसंद, दे रही तगड़ा रिटर्न

निवेशक लार्ज कैप कंपनियों के डिविडेंड यील्ड पर भरोसा करते हैं, जहां वेदांता, कोल इंडिया, ITC और TCS जैसी कंपनियां स्थिर रिटर्न देकर निवेशकों को लगातार आकर्षित कर रही हैं।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 24, 2025 | 6:04 PM IST

शेयर बाजार में हर किसी की नजर सिर्फ शेयर प्राइस की बढ़त पर नहीं होती। बहुत से निवेशक ऐसे भी होते हैं, जो लंबे समय तक स्थिर रिटर्न के लिए डिविडेंड यील्ड पर भरोसा करते हैं। डिविडेंड न सिर्फ कंपनियों की मजबूत कमाई का संकेत होता है, बल्कि यह निवेशकों के लिए लगातार होने वाली कमाई का भरोसा भी देता है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में जिन 15 लार्ज कैप कंपनियों की डिविडेंड यील्ड सबसे ज्यादा नजर आई है, वे मेटल्स, ऑयल-गैस, फाइनेंशियल, IT और कंज्यूमर सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनियां हैं।

इस लिस्ट में वेदांता, कोल इंडिया और हिंदुस्तान जिंक जैसी माइनिंग कंपनियां हैं, जो निवेशकों को 7 से 8 फीसदी तक डिविडेंड यील्ड है। वहीं, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) और गेल भी ऊर्जा सेक्टर में डिविडेंड इन्वेस्टर्स को मजबूत विकल्प दे रही हैं। फाइनेंशियल सेक्टर में REC, PFC, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे नाम शामिल हैं। IT सेक्टर में TCS, HCL टेक्नोलॉजीज और विप्रो निवेशकों को आकर्षक डिविडेंड देते आ रहे हैं। इसके अलावा ITC और CG Power जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

यानी, जो निवेशक शेयर बाजार में स्थिर और भरोसेमंद कमाई चाहते हैं, उनके लिए यह लिस्ट किसी खजाने से कम नहीं।

मेटल्स और माइनिंग कंपनियों की बढ़त

मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी है Vedanta Limited। इसका शेयर 446 रुपये पर ट्रेड हो रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 1,74,208 करोड़ रुपये है। इसकी डिविडेंड यील्ड 8% है, जो इसे टॉप पर लाकर खड़ा करती है। इसी सेक्टर की एक और दिग्गज Coal India Limited है, जिसका मार्केट कैप 2,37,080 करोड़ रुपये है और डिविडेंड यील्ड 7% है। तीसरा नाम आता है Hindustan Zinc का, जो 181,689 करोड़ रुपये के मार्केट कैप और 7% डिविडेंड यील्ड के साथ निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

ऑयल और गैस सेक्टर की मजबूती

एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भी डिविडेंड के मामले में निवेशकों को निराश नहीं कर रही हैं। Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) का शेयर 238 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 2,99,323 करोड़ रुपये है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 6% है। इसी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी GAIL (India) Limited का शेयर 178 रुपये पर है और मार्केट कैप 1,17,116 करोड़ रुपये है। GAIL निवेशकों को 4% डिविडेंड यील्ड दे रही है।

Also Read: MCap: Reliance समेत 8 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू बढ़ी ₹1.72 लाख करोड़, HDFC बैंक को झटका

फाइनेंशियल सेक्टर में डिविडेंड की चमक

फाइनेंशियल सेक्टर हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहा है और इस बार भी कई नाम लिस्ट में शामिल हैं। REC Limited का मार्केट कैप 1,00,286 करोड़ रुपये है और यह 5% डिविडेंड यील्ड दे रही है। वहीं, Power Finance Corporation (PFC) का मार्केट कैप 1,33,126 करोड़ रुपये है और यह भी 5% डिविडेंड यील्ड देती है।

बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो Union Bank of India और Bank of Baroda दोनों 3% डिविडेंड यील्ड दे रहे हैं। यूनियन बैंक का मार्केट कैप 1,04,512 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा का मार्केट कैप 1,26,636 करोड़ रुपये है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Bajaj Finance Limited भी इस लिस्ट में शामिल है। इसका शेयर 888 रुपये पर है और कंपनी का मार्केट कैप 5,51,704 करोड़ रुपये है, जबकि डिविडेंड यील्ड 3% है।

IT कंपनियों का योगदान

टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी डिविडेंड देने वाली कंपनियों की कमी नहीं है। Tata Consultancy Services (TCS) का शेयर 3,099 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 11,21,101 करोड़ रुपये है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4% है। HCL Technologies Limited भी 1,496 रुपये के शेयर प्राइस और 4,05,964 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 4% डिविडेंड यील्ड दे रही है। इसके अलावा Wipro Limited का शेयर 251 रुपये पर है, मार्केट कैप 2,62,960 करोड़ रुपये है और यह भी 4% यील्ड ऑफर करती है।

इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर के नाम

इंडस्ट्रियल कैटेगरी से CG Power and Industrial Solutions Limited का नाम भी लिस्ट में है। इसका शेयर 556 पर है, मार्केट कैप 5,011 करोड़ रुपये है और कंपनी 5% डिविडेंड यील्ड देती है। कंज्यूमर स्टेपल्स में दिग्गज ITC Limited हमेशा से डिविडेंड इन्वेस्टर्स की पसंद रही है। ITC का शेयर 406 रुपये पर है, मार्केट कैप 5,08,593 करोड़ रुपये है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4% है।

इस तरह ये 15 लार्ज कैप कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से हैं, लेकिन एक चीज कॉमन है। ये सभी निवेशकों को स्थिर और आकर्षक डिविडेंड यील्ड ऑफर कर रही हैं।

First Published : August 24, 2025 | 6:04 PM IST