बाजार

Dividend, bonus: क्या आपने किया है निवेश? इंडो यूएस बायोटेक, विप्रो समेत 3 कंपनियों के शेयर 3 दिसंबर को होंगे एक्स-डेट

कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे इंडो यूएस बायोटेक, विप्रो और 3 अन्य कंपनियां, जानें डिविडेंड, बोनस और अन्य कॉरपोरेट एक्शन की पूरी जानकारी।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- December 02, 2024 | 6:55 PM IST

सोमवार को विप्रो, डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज, इंडो यूएस बायोटेक और मोंगीपा कैपिटल फाइनेंस के शेयरों पर नजर बनी रही क्योंकि ये सभी शेयर 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। ये कंपनियां डिविडेंड, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी प्रमुख कॉरपोरेट घोषणाओं के कारण चर्चा में रहीं।

कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये शेयर

1. इंडो यूएस बायोटेक

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। 10 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड-अप शेयर पर यह डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 19 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

2. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर

डायमंड पावर के शेयर कल, 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपये की फेस वैल्यू पर विभाजित (स्टॉक स्प्लिट) करने की घोषणा की है। हर 1 शेयर की जगह शेयरधारकों को 1 रुपये के 10 शेयर मिलेंगे।

3. गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज

कंपनी के शेयर कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसके तहत शेयरधारकों को हर 5 शेयर पर 10 रुपये फेस वैल्यू के 3 शेयर मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है।

4. विप्रो

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि हर 1 इक्विटी शेयर पर 2 रुपये फेस वैल्यू का 1 बोनस शेयर मिलेगा। इसके साथ ही, 1 बोनस ADS (अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर) भी हर 1 ADS पर जारी होगा। रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है।

5. मोंगीपा कैपिटल फाइनेंस

मोंगीपा कैपिटल फाइनेंस के शेयर भी 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर (15 रुपये प्रीमियम सहित) की कीमत पर 61,09,600 इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। पात्र शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 2 राइट्स शेयर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है।

6. राजू इंजीनियर्स

राजू इंजीनियर्स के शेयर 2 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड किए गए। कंपनी ने 1:3 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है, यानी हर 3 शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड डेट 2 दिसंबर 2024 तय की गई थी, और पात्र शेयरधारकों के खाते में बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट किए जाएंगे।

क्या होता है एक्स-डेट?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई शेयर डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, या बायबैक ऑफर के अधिकारों के बिना ट्रेड करना शुरू करता है। इन लाभों के लिए पात्रता पाने के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से पहले संबंधित शेयर खरीदने होते हैं। रिकॉर्ड डेट पर, कंपनी पात्र शेयरधारकों की पहचान करती है।

First Published : December 2, 2024 | 6:55 PM IST