देश का अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एससीएक्स)की सहायक कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स )में आज से से करेंसी वायदा कारोबार की शुरूवात हो जाएगी।
एक्सचेंज ने करेंसी वायदा कारोबार का समय सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। सेबी के अध्यक्ष सी बी भावे ने एमसीएक्स-एसएक्स में करेंसी वायदा कारोबार का उद्धाटन किया। जिसका कारोबार आज यानी मंगलबार से शुरू होगा।
एमसीएक्स को अगस्त में करेंसी का वायदा कारोबार शुरू करने की सैध्दांतिक मंजूरी प्राप्त हुई थी। आरंभ में एमसीएक्स-एसएक्स डॉलर -रूपया का मासिक वायदा सौदे अधिकतर आगामी 12 माह के लिए पेश करेगी।
गौरतलब है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी)ने एक्सचेंज में व्यापार होने वाले करेंसी वायदा सौदे की देश में पहली बार 29 सितंबर 2008 को शुरूआत की, जबकि एशिया के सबसे पुराने बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएससी) में इस सुविधा का आरंभ एक अक्तूबर 2008 को हुआ।
अब एमसीएक्स एसएक्स में करेंसी का वायदा कारोबार शुरू के बाद आने वाले दिनों में कुछ और एक्सचेंज भी करेंसी का वायदा कारोबार अपने यहां शुरु कर सकते हैं। बारे में कहा कि इस तरह की सुविधा हो जाने से कंपनियां जो कि अब तक डॉलर नियंत्रित सिंडीकेट से ही उधार लिया करती हैं, उनको अन्य करेंसी में भी उधार लेने की सुविधा मिल सकेगी जो मुद्राओं में आ रहे उतार-चढ़ाव की स्थिति से बचाएगा।
आईडीआर की शुरूआत भारत में वर्ष 2004 में की गई थी लेकि न रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने में देरी और तरलता की कमी केकारण इसकी शुरूआत नहीं की जा सकी थी। यह पहली बार हो रहा है जब तीनों प्रमुख बाजार एससीएक्स बीएसई और एनएसई एक ही कारोबार में प्रतिस्पर्धा करेंगे।