Stock Market: मेटल, बिजली और चुनिंदा ऑटो शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स लगभग 286 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बुधवार को 24,950 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 81,741.34 के ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और 372.64 अंक या 0.45 प्रतिशत उछलकर इंट्रा-डे के उच्चतम स्तर 81,828.04 पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 93.85 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 24,951.15 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 127.3 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। JSW स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति, NTPC और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, भारती एयरटेल, ITC, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक बैंक, TCS, टाटा स्टील, L&T, HCL टेक, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और HDFC बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। रिलायंस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, M&M और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और SBI के शेयर भी नुकसान में रहे।
जियोजित फाइनैंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने का प्रयास कर रहा है, जबकि Q1FY25 के कमजोर आय परिणाम और बढ़ा हुआ मूल्यांकन इस चुनौती को बाधित कर रहे हैं, वहीं सकारात्मक वैश्विक रुझान और सेक्टर रोटेशन इस गति को समर्थन दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मध्यम अवधि में मुद्रास्फीति के नरम रहने के कारण अमेरिकी फेड और आरबीआई द्वारा ब्याज दर चक्र को आसान बनाने की उम्मीदों से प्रेरित सकारात्मक वैश्विक भावना ने रैली को बढ़ावा दिया। जैसा कि अपेक्षित था, बैंक ऑफ जापान (BoJ) ने अपनी ब्याज दर बढ़ा दी, जबकि सभी की नजरें शाम को घोषित होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति पर हैं।
Also read: नितिन गडकरी की GST हटाने की अपील से HDFC Life, SBI Life के शेयरों में उछाल
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे, और उन्होंने 5,598.64 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सपाट नोट पर बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ था।
वहीं, एनएसई निफ्टी 21.20 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,857.30 पर बंद हुआ था।