बाजार

Closing Bell: हिचकोले खाता रहा शेयर बाजार; Sensex 90 अंक चढ़कर बंद, Nifty 22 हजार के नीचे

Stock Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, ITC, टेक महिंद्रा, RIL, बजाज फाइनेंस और SBI आज लाभ में रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 20, 2024 | 5:27 PM IST

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को देसी शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और SBI के शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, रुपये में गिरावट और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से बाजार का लाभ सीमित रहा। आज रात जारी होने वाले फेड के निर्णय का इंतजार कर रहे निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 90 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 22 अंक की बढ़त दर्ज की गई। एक समय सेंसेक्स 728 अंक तक उछल गया था। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.05 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की गिरावट आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 89.64 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 72,101.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,674.42 और 72,402.67 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 21.65 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,839.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,710.20 और 21,930.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एसबीआई आज लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अनुकूल वैश्विक धारणा और मजबूत प्रत्यक्ष कर संग्रह से उत्साहित भारतीय बाजार बढ़त में रहे। विदेशी कोषों के प्रवाह और घरेलू संस्थागत निवेशकों के मजबूत रुख ने बाजार में तेजी को रफ्तार दी।’’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में मजबूती की वजह से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अब इस साल आगे ही ब्याज दरें घटाएगा।

Also read: अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power के शेयरों को लगे पंख, कर्ज चुकाने की खबर के बाद आई तेजी 

कैसी रही विदेशी बाजारों की चाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वहीं जापानी स्टॉक एक्सचेंज छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

FII ने मंगलवार को 1,421.48 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,421.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। उच्च अग्रिम कर संग्रह के कारण शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक 19.88 प्रतिशत बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरकर 86.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कल क्रैश हो गया था शेयर बाजार?

देसी शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले टीसीएस, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ था।

कल गिरावट में खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी (Nifty-50) 238.25 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,817.45 के लेवल पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : March 20, 2024 | 4:02 PM IST