Representative Image
Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर बंद हुए। आज ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक रुझान देखा गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स सिर्फ 33 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 36 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 33.21 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 64,975.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,124.00 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,851.068 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.80 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,443.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,464.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,401.50 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, टाइटन, L&T, JSW स्टील और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.96 फीसदी चढ़ गए।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। ICICI बैंक, NTPC, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान ICICI बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.44 फीसदी गिर गए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाभ में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत चढ़कर 81.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।