facebookmetapixel
₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, Sensex 221 अंक टूटा, Nifty 19,700 के नीचे

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में इंडसइंड बैंक, मारुति, SBI, M&M और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- September 22, 2023 | 6:14 PM IST
हिचकोले खाता रहा शेयर बाजार; Sensex 90 अंक चढ़कर बंद, Nifty 22 हजार के नीचे , Closing Bell: The stock market continued to hesitate; Sensex closed 90 points higher, Nifty below 22 thousand

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगातार चौथे सत्र में लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 221 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 68 अंको की गिरावट दर्ज की गई।

जेपी मॉर्गन द्वारा अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड को शामिल करने के फैसले से शेयर बाजार को दम मिला और शुरुआती कारोबार में तेजी आई, हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाजार ने बढ़त गंवा दी। घरेलू स्तर पर निवेशकों ने स्वास्थ्य देखभाल, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों और जिंस शेयरों में बिकवाली की। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और एचडीएफसी के शेयरों में भारी बिकवाली होने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। BSE मिडकैप सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.04 प्रतिशत के आंशिक नुकसान में रहा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 221.09 अंक यानी 0.33 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,009.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,445.47 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,952.83 तक आया। कारोबार के दौरान इसके उच्चतम एवं निम्नतम स्तर में करीब 500 अंकों का फासला रहा जो भारी उठापटक को दर्शाता है।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 68.10 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,674.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,798.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,657.50 तक आया। इस सप्ताह में सेंसेक्स में कुल 1,829.48 अंक यानी 2.69 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं निफ्टी में भी 518.1 अंक यानी 2.56 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया।

Also read: IPCA Lab ने Unichem की 19.29 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी

इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.79 फीसदी की उछाल

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, मारुति, SBI, M&M और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.79 फीसदी तक चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। विप्रो, HDFC बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान विप्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.36 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी एवं जापान का निक्की गिरकर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट एवं हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त लेने में सफल रहे। यूरोप के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में भी गुरुवार को गिरावट रही थी।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी हुई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 3,007.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत चढ़कर 93.85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के इस दौर से पहले लगातार 11 कारोबारी सत्रों तक तेजी का सिलसिला रहा जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - September 22, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट