facebookmetapixel
Stock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Closing Bell: शेयर बाजार में नरमी, Sensex 184 अंक लुढ़का, Nifty 17,700 के नीचे

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

Last Updated- April 18, 2023 | 6:00 PM IST
Stock Market Today

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले नकारात्मक संकेतों और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों TCS और इंफोसिस (Infosys) के निराशाजनक नतीजों से सतर्क हुए निवेशकों की धारणा कमजोर बने रहने से आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 184 अंको की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी (Nifty) 47 अंक लुढ़कर 17,700 के नीचे चला गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ICICI बैंक में बिकवाली हावी रहने और विदेशी पूंजी की निकासी होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 183.74 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,113.47 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,579.30 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 46.70 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 17,660.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,766.60 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,610.20 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, विप्रो, और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा HCL टेक्नोलॉजीज के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.17 फीसदी तक चढ़े।

यह भी पढ़ें : भारत में साल 2022 के दौरान रिकॉर्ड डिजिटल पेमेंट, यह शहर रहा सबसे आगे

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, रिलायंस और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.45 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी एवं हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 फीसदी गिरकर 84.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी फिर शुरू कर दी है। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 533.20 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

First Published - April 18, 2023 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट