बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 910 अंक चढ़ा, दो दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी में शानदार बाउंसबैक

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 4:49 PM IST

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 फीसदी बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में यह 973.1 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 60,905.34 पर पहुंच गया था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 फीसदी बढ़कर 17,854.05 पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक ने प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: Hindenburg effect: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जारी है गिरावट,अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटा

FIIs

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 फीसदी चढ़कर 82.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,065.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : February 3, 2023 | 4:34 PM IST