facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

Closing Bell: सेंसेक्स – निफ्टी में दूसरे दिन भी गिरावट, टाटा मोटर्स 5% उछला, इंफोसिस 2% लुढ़का

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- October 13, 2023 | 4:23 PM IST
Stock Market Today

Stock Market: टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, टीसीएस और बजाज ट्विन्स में मजबूत खरीदारी के बल पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड के दूसरे सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की। मगर फिर भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। आज ग्लोबल मार्केट (global market) में भी कमजोर रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 126 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 43 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि व्यापक बाजारों ने बढ़त जारी रखी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा।

शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी

इससे पहले आज कमजोर ग्लोबल रुझानों और IT कंपनियों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन पर चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341 अंक या 0.51 प्रतिशत से अधिक गिरकर 65,895.41 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

इसके बाद, बीएसई बेंचमार्क ने नुकसान की भरपाई की और इंट्रा-डे ट्रेड में 583 अंकों की स्मार्ट रिकवरी करते हुए 66,478.90 की ऊंचाई तक पहुंचा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 125.65 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,282.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,478.90 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,895.41 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 42.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,751.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,805.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,635.30 तक आया।

Also read: 16 अक्टूबर के लिए बदला MCX का ट्रेडिंग टाइम, सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर हो रहा शिफ्ट

टाटा मोटर्स बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.76 फीसदी चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, इंफोसिस, SBI, विप्रो और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.33 फीसदी तक गिर गए।

First Published - October 13, 2023 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट