facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Closing Bell: सेंसेक्स – निफ्टी में दूसरे दिन भी गिरावट, टाटा मोटर्स 5% उछला, इंफोसिस 2% लुढ़का

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- October 13, 2023 | 4:23 PM IST
Stock Market Today

Stock Market: टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, टीसीएस और बजाज ट्विन्स में मजबूत खरीदारी के बल पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड के दूसरे सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की। मगर फिर भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। आज ग्लोबल मार्केट (global market) में भी कमजोर रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 126 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 43 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि व्यापक बाजारों ने बढ़त जारी रखी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा।

शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी

इससे पहले आज कमजोर ग्लोबल रुझानों और IT कंपनियों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन पर चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341 अंक या 0.51 प्रतिशत से अधिक गिरकर 65,895.41 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

इसके बाद, बीएसई बेंचमार्क ने नुकसान की भरपाई की और इंट्रा-डे ट्रेड में 583 अंकों की स्मार्ट रिकवरी करते हुए 66,478.90 की ऊंचाई तक पहुंचा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 125.65 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,282.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,478.90 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,895.41 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 42.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,751.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,805.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,635.30 तक आया।

Also read: 16 अक्टूबर के लिए बदला MCX का ट्रेडिंग टाइम, सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर हो रहा शिफ्ट

टाटा मोटर्स बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.76 फीसदी चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, इंफोसिस, SBI, विप्रो और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.33 फीसदी तक गिर गए।

First Published - October 13, 2023 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट